नमस्कार दोस्तों, जब आप आप Law of Attraction की जर्नी शुरू करते हो तो आपको बहुत सारी Manifestation Techniques सीखनी होती है। मैनिफेस्टेशन टेक्नीक आपकी वाइब्रेशन (vibration) को बढ़ाकर आपकी इच्छा की वाइब्रेशन के बराबर कर देती है और फिर आकर्षण के नियम के अनुसार आप उस इच्छा को आकर्षित (attract) कर लेते हैं। Manifestation Techniques की कड़ी में मैं आपके लिए एक बहुत ही कमाल 10×3 Manifestation Technique in Hindi लेकर आई हूं।
लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन कोच अमित कुमार जी बताते हैं की उन्होंने अपनी लॉ आफ अट्रैक्शन की शुरुआती जर्नी में इस मैनिफेस्टेशन टेक्नीक को किया था। यह उन लोगों के लिए Best Manifestation Technique है जो एक साथ multiple wishes manifest करना चाहते हैं। 10×3 Manifestation Technique के द्वारा आप तीन इच्छाओं को एक साथ manifest कर सकते हैं। इस टेक्निक में आप तीन अलग-अलग प्रकार की इच्छाएं शामिल कर सकते है जैसे- स्वास्थ्य, नौकरी, व्यवसाय, पैसे, अच्छे रिश्ते आदि 3 अलग-अलग प्रकार की इच्छाएं।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको 10×3 Manifestation Technique के बारे में विस्तार से बताऊंगी। आप जानेंगे की आप इस टेक्निक को कैसे कर सकते है और इसे करते वक्त आपको कौन-कौनसी गलतियां नही करनी चाहिए। साथ ही, आप ये भी जानेंगे कि आखिर इस मैनिफेस्टेशन टेक्निक के द्वारा आपकी wish कैसे पूरी होती है?
10×3 Manifestation Technique क्या है (10×3 Manifestation Technique in Hindi)
यह Law of Attraction की बहुत ही powerful manifestation technique है। 10×3 Manifestation Technique में आपको कोई भी 3 इच्छाएं चुननी होती है और उन तीनों इच्छाओं से एक-एक affirmation बनानी होती है। अब आपको प्रत्येक affirmation को रोजाना 10-10 बार लिखना होता है। रोजाना affirmation लिखते वक्त आपको कल्पना (visualization) करना होता है कि आपकी मैनिफेस्टेशन पूरी हो गई है। आप जितनी अधिक सफलता से visualization कर पाते हो, आपकी मैनिफेस्टेशन उतनी ही जल्दी पूरी होती है।
10×3 Manifestation Technique को करना बहुत ही आसान है। आपको बस Affirmations लिखते वक्त सकारात्मकता (positivity) के साथ Affirmations को visualize करना है। यदि आप ऐसा करने में सफल हो जाते है तो आपकी इच्छा पूरी होने से कोई भी नहीं रोक पायेगा। यदि आपका मन भटक रहा है तो आप visualization नहीं कर पाएंगे। इसलिए इस मैनिफेस्टेशन टेक्नीक को तभी करे जब आपका मन शांत हो। कुछ लोगो को मैनिफेस्टेशन तकनीक करना मुश्किल लगता है क्योंकि उनका मन इधर-उधर भटकता रहता है और वे विजुलाइजेशन नहीं कर पाते। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको पहले 10 मिनट ध्यान (meditation) करना है और उसके बाद manifestation technique करनी है।
10×3 Manifestation Technique कैसे काम करती है। How do 10×3 Manifestation Technique work
हम आज जैसे भी है, हमारे अवचेतन मन द्वारा उत्पन्न की गई परिस्थितियों के कारण है। हमारा अवचेतन मन ही यह निर्धारित करता है कि हमारा रंग-रूप कैसा होगा? हम कितना कमाएंगे? हम कितने खुश रहेंगे या बाकी लोग हमारे साथ कैसा व्यवहार करेंगे? हमारे रिश्ते कैसे होंगे? साधारण शब्दों में कहें तो हमारा अवचेतन मन हमारी जिंदगी को नियंत्रित करता है। अवचेतन मन को हम ब्रह्मांड, आत्मा, आंतरिक अस्तित्व आदि के नाम से जानते है।
हमारा अवचेतन मन हमारे विचारो के आधार पर काम करता है। हमारा प्रत्येक विचार और भावना अवचेतन मन के लिए आदेश होता है, जिसका वो हर हाल में पालन करता है। यदि हमारे विचार सकारात्मक है तो अवचेतन मन हमारे सामने सकारात्मक परिस्थितियों उत्पन्न करेगा। लेकिन यदि हमारे विचारों और भावनाओं में नकारात्मकता है तो लाख कोशिशों के बावजूद भी हमारा सामना नकारात्मक लोगों और घटनाओं से होगा। इसलिए आपने देखा होगा कि जो लोग अक्सर पैसों की कमी के बारे में बात करते हैं, चाहे वो कितना भी कमा ले लेकिन पैसा उनके पास नहीं रहता। वहीं कुछ लोग निरंतर समृद्धि (prosperity) की और बढ़ते जाते है। आखिर ऐसा क्यों होता है? यह सब कुछ हमारे अवचेतन मन की प्रोग्रामिंग के कारण होता है। यदि हमारे विचारों में किसी चीज की कमी है तो हम उसे वास्तविक जिंदगी में कभी भी प्राप्त नहीं कर सकते क्योंकि हमारे अवचेतन मन की प्रोग्रामिंग भी उस चीज की कमी के बारे में हो गई है।
इसलिए यदि आप किसी चीज को मैनिफेस्ट करना चाहते है तो आपके विचार इस प्रकार के होने चाहिए कि वो चीज आपके पास इसी समय मौजूद है। आपकी भावनाएं भी उस चीज के प्रति ऐसी ही होनी चाहिए कि वो चीज आपके पास है और आप ही उसके स्वामी है। अवचेतन मन वास्तविक और काल्पनिक में अंतर नही कर पाता। यदि आप ऐसा visualize करने में सफल हो जायेंगे तो अवचेतन मन को लगेगा कि वो चीज आपकी ही है और वो us चीज को आपसे मिलाने की साज़िश में लग जायेगा। आपने फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान का ये डायलॉग जरूर सुना होगा-
कहते है कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरे कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।
Scientific explanation of 10×3 Manifestation Technique in Hindi
Manifestation Techniques कैसे काम करती है? इसे हम क्वांटम भौतिकी (Quantum Physics) के आधार पर भी समझ सकते है। क्वांटम भौतिकी के अनुसार, ब्रह्मांड की हर चीज मूल रूप से ऊर्जा है। यहां तक की हमारे शब्द और विचार भी ऊर्जा है। Law of Attraction के अनुसार, समान ऊर्जाएं एक-दूसरे की ओर आकर्षित होती है। इस प्रकार, जो हमारे विचारो की ऊर्जा होगी, उसी प्रकार की ऊर्जा हम अपनी ओर आकर्षित करेंगे। डरने की आवश्यकता नहीं है, आप अपने विचारो को कभी भी बदलकर अपनी जिंदगी को बदल सकते हो।
यदि आपके विचार किसी चीज के प्रति सकारात्मक नही है तो आप धीरे-धीरे इन्हे पॉजिटिव बना सकते हो। आपको उस चीज के बारे में सकारात्मक affirmation बनानी है और रोजाना उसे लिखना है और visualize करना है। यदि आप कुछ दिनों तक ऐसा करेंगे तो पाएंगे कि आप पहले से अधिक पॉजिटिव हो गए है। क्योंकि लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन के अनुसार आप जिस भी चीज के बारे में सोचते है और महसूस करते है, उसमे निरंतर वृद्धि होती चली जाती है। इस प्रकार, यदि आप सकारात्मक विचारो पर ध्यान देंगे तो आप और अधिक सकारात्मक विचार आकर्षित करेंगे और जब आपके विचारो की ऊर्जा आपकी मनचाही वस्तु के बराबर हो जाएगी तो आप उसे प्राप्त कर लेंगे। 10×3 Manifestation Technique में भी हम तीनों Affirmations को रोजाना 30 बार लिखते है, जिससे हमारे विचारों की ऊर्जा अधिक हो जाती है। हो सकता है कि आपके मन में कभी-कभार नकारात्मक विचार आ जाए है तो डरने की आवश्यकता नहीं है। आपको उसी पल आपको उस नकारात्मक विचार को सकारात्मक विचार के साथ बदल लेना है। इस प्रकार नकारात्मक विचार का प्रभाव खत्म हो जाएगा क्योंकि एक सकारात्मक विचार की ऊर्जा एक नकारात्मक विचार की तुलना में 1000 गुना अधिक होती है।
10×3 Manifestation Technique कैसे करे। How to do 10×3 Manifestation Technique in Hindi
10×3 Manifestation Technique को करना बहुत आसान है लेकिन किसी भी मैनिफेस्टेशन टेक्नीक को करने से पहले उसे करने का सही तरीका जानना जरूरी है। यहां मैं आपको 10×3 Manifestation Technique को करने का सही तरीका step by step बताऊंगी।
10×3 Manifestation Technique को करने के लिए आपको केवल एक पेन और नोटबुक या जर्नल की आवश्यकता है। यदि आप लिखने में comfortable नहीं है तो आप टाइप भी कर सकते है, ऐसी स्थिति में आपको केवल टाइपिंग के लिए कोई डिवाइस की आवश्यकता होगी।
अपनी 3 इच्छाओं को चुने
अन्य सभी Manifestation Technique को केवल एक इच्छा को मैनिफेस्ट करने के लिए किया जाता है। लेकिन 10×3 Manifestation Technique को आप तीन इच्छाएं एक साथ manifest करने के लिए कर सकते हैं। इसलिए आपको अपनी कोई 3 इच्छाएं चुननी है, जिन्हे आप दिल से चाहे। यदि आप ऐसी इच्छा चुनते है, जिसके साथ आपकी भावनाएं जुड़ी हो तो उसे visualize करना आसान हो जाता है। आपकी मैनिफेस्टेशन की गति (speed) भी विजुलाइजेशन की क्वालिटी पर निर्भर करती है।
ध्यान रहे कि आपकी तीनो इच्छाएं अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित हो। उदाहरण के लिए, यदि आपकी 1 इच्छा अच्छा स्वास्थ्य है तो दूसरी इच्छा करियर के बारे में हो सकती है और तीसरी बेहतर रिश्तों के बारे में हो सकती है। क्योंकि यदि सभी इच्छाएं एक ही क्षेत्र से संबंधित होगी तो हो सकता है, आपको परिणाम न मिले या मिश्रित परिणाम मिले। आपको 3 से अधिक इच्छाएं भी नहीं चुननी है, ऐसा करने पर आपका अवचेतन मन भ्रमित हो सकता है। एक बार आपकी 3 इच्छाएं मैनिफेस्ट हो जाने के बाद आप इस टेक्नीक को 3 अन्य मैनिफेस्टेशन के लिए कर सकते हो। आइए इसे एक उदाहरण से समझते है-
मान लीजिए आप नीला और पीला रंग दोनों एक साथ मैनिफेस्ट करना चाहते हैं तो हो सकता है की आपका अवचेतन मन आपका आदेश न समझ पाए। तो आपको दोनों में से कोई भी रंग प्राप्त नहीं होगा या फिर दोनों रंगों का मिश्रण हरा रंग प्राप्त होगा। इसलिए आपको पहले एक ही रंग मैनिफेस्ट करना है। एक रंग मैनिफेस्ट करने के बाद आप दूसरा रंग मैनिफेस्ट कर सकते हो।
Affirmations बनाएं
दूसरे step में आपको ऊपर चुनी गई तीनों इच्छाओं से Affirmations बनानी है। Affirmation ऐसे वाक्य को कहते है जो आपकी इच्छा पूरी होने की पुष्टि करता है। उदाहरण के लिए, यदि मैं बीएमडब्ल्यू कार मैनिफेस्ट करना चाहती हूं तो मेरी affirmation इस प्रकार होगी-
“Thank you my Subconscious Mind! मैं अपनी बीएमडब्ल्यू कार पाकर बहुत खुश हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद!”
ऊपर बताई गई affirmation बेहतरीन है क्योंकि इसमें कृतज्ञता (gratitude) और अन्य भावनाएं (जैसे-खुशी) शामिल है। साथ ही, यह बिल्कुल स्पष्ट है क्योंकि इसमें कार का नाम भी शामिल है। इससे आपके अवचेतन मन को एक स्पष्ट लक्ष्य मिल जाता है। यह affirmation छोटी है, इस कारण इसे अधिक बार लिखना भी आसान होगा।
Affirmation बनाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
नीचे कुछ टिप्स बताई गई है जिन्हे आपको affirmation बनाते वक्त फॉलो करना है-
- आपकी affirmation छोटी होनी चाहिए ताकि आप आसानी इन्हे आसानी से 10-10 बार लिख पाएं।
- Affirmation में बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए कि आप क्या चाहते है। इससे आपका अवचेतन मन भ्रमित (confuse) नही होगा।
- Affirmation में कभी भी ” चाहिए” या “चाहती हूं” ऐसे शब्द शामिल नहीं होने चाहिए। क्योंकि Affirmation का मतलब ही ये स्वीकार करना है कि मेरे पास पहले से ही वो चीज मौजूद है।
- एक बेहतरीन Affirmation में भावनाएं बताने वाले शब्द भी छुपे होते है जैसे- धन्यवाद, खुशी, प्रेम आदि।
प्रत्येक Affirmation को रोजाना 10 बार लिखे
अब आपको अपनी हरेक (every) Affirmation को रोजाना 10 बार लिखना है। इस प्रकार, तीनों एफर्मेशन को रोजाना 30 बार लिखना है। आप इन Affirmations को सादे कागज, किसी नोटबुक या जर्नल में लिख सकते हैं। आप किसी भी कलर के पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यदि आप काले रंग को अच्छा नहीं मानते हैं तो काले रंग के पेन को अवॉइड करें। यदि आप लिखने में सहज नहीं है तो आप इन Affirmations को 10-10 बार टाइप भी कर सकते हैं।
Affirmations लिखते वक्त आपको विजुलाइज करना है कि यह एफर्मेशन पूरी तरह से सच है। आपको ये Affirmations बिना क्रम तोड़े रोजाना तब तक लिखनी है जब तक आपकी मैनिफेस्टेशन पूरी ना हो जाए। जैसे-जैसे आपकी मैनिफेस्टेशन पूरी होती जाती है, वैसे-वैसे आपको इन Affirmations को लिखना बंद कर देना है।
Visualization करें
Affirmations लिखते वक्त तो विजुलाइज करना ही है। खुशी भी महसूस करनी है, जैसे आपकी इच्छा पूरी हो गई है। साथ ही, आपको दिन में अलग से कुछ समय visualization के लिए भी निकालना है (यदि संभव हो तो)। आप Affirmations लिखने के तुरंत बाद भी विजुलाइजेशन कर सकते हैं। आप इसे सोने से ठीक पहले या सुबह उठने के ठीक बाद करें तो सबसे बेहतर है।
Visualization करते वक्त आपको कल्पना करनी है कि वो चीज आपके पास है। मान लीजिए, आप कार मैनिफेस्ट कर रहे है तो आपको विजुलाइज करना है कि आप उस कार में बैठे हो, आप उसे चला रहे हो, आपको खुद को उस कार की सीट पर बैठा हुआ महसूस करना है। आप कार का कलर, लोगो की बधाइयां आदि भी विजुलाइज कर सकते है।
यदि आप विजुलाइजेशन करने में सफल हो जाते हैं तो यकीन मानिए कि आप अपनी मेनिफेस्टेशन के बहुत करीब है। आपको अपने मन में इच्छा पूरी होने की काल्पनिक फिल्म देखनी है क्योंकि आपका अवचेतन मन वास्तविक और काल्पनिक चित्र में फर्क नहीं कर पाता। अवचेतन मन को जिस प्रकार का चित्र प्राप्त होगा वह इसे पूरा करने में लग जाएगा।
पूरे दिन सकारात्मक रहिये
ऐसा नहीं है कि आपको केवल Affirmaions लिखते वक्त ही सकारात्मक रहना है बल्कि आपके पूरे दिन पॉजिटिव रहना है। यदि आप संदेह करते हैं कि आपकी मैनिफेस्टेशन पूरी होगी तो आप ब्रह्मांड की प्रक्रिया को रोक देते हैं या फिर दिमाग कर देते हैं। इसलिए बेहतर है कि आप यकीन करें कि आपकी मैनिफेस्टेशन पूरी हो गई है। यदि आप इस तरह हैं यकीन करने लगते हैं तो आपकी मैनिफेस्टेशन की स्पीड 100 गुना तक बढ़ जाती है।
कम से कम 45 दिन तक लगातार जरूर करें
10×3 Manifestation Technique को आपको लगातार 45 दिनों तक जरूर करना चाहिए। यदि कोई दिन बीच में छूट जाता है तो आपको फिर से पहले दिन से शुरू करना है और 45 दिनों तक लगातार करना है। 45 दिनों के बाद आपको पूरी तरह से let go कर देना है अर्थात अपनी मैनिफेस्टेशन के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचना है। इसे भगवान के हाथ छोड़ देना है। यदि आप 10×3 Manifestation Technique को तब तक जारी रख पाए जब तक कि आपकी सारी Manifestations पूरी ना हो जाए तो सबसे बेहतरीन है। आखिर आप अपने सपनों के लिए इतना तो कर ही सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी इच्छा मैनिफेस्ट होती जाती है वैसे-वैसे आपको उन्हें लिखना बंद कर देना है।
Action लीजिए
Law of Attraction के शब्द attraction में action शब्द भी छुपा हुआ है। जब आप 10×3 Manifestation Technique करोगे तो हो सकता है कि आप कुछ एक्शन लेने के लिए प्रेरित (inspire) हो। उदाहरण के लिए, यदि आप weight loss करना चाहते हो तो हो सकता है कि आपके ही मोहल्ले में gym खुल जाए या आप डाइटिंग के लिए इंस्पायर हो जाओ। तो आपको ऐसे एक्शन लेने होंगे। हां, ये सच है कि universe इन्हे आपके लिए इतना आसान बना देगा कि आपको पता ही नही चलेगा कि आपका weight loss कैसे हुआ।
10×3 Manifestation Technique से क्या-क्या मैनिफेस्ट किया जा सकता है?
10×3 Manifestation Technique से आप वो सब कुछ मैनिफेस्ट कर सकते हैं, जिसकी आप कल्पना कर सकते हो। चाहे अच्छा करियर बनाना हो, physical appearance चेंज करनी हो, रिश्तों में प्रेम बढ़ाना हो, व्यवसाय में तरक्की करनी हो, पसंदीदा घर लेना हो, कोई बीमारी ठीक करनी हो, सही जीवनसाथी पाना हो या कुछ भी मैनिफेस्ट कर सकते है। इस Manifestation Technique को लाखों लोगो ने किया है और अपने मनचाहे परिणाम पाए है तो यदि आप भी इसे करेंगे तो आपको भी desired result जरूर प्राप्त होंगे। इस 10×3 Manifestation Technique को आप जितनी बार चाहे, कर सकते है। जब एक बार आपकी तीनो इच्छाएं manifest हो जाए तो आप 3 अलग desires को manifest करने के लिए दोबारा कर सकते हो।
10×3 Manifestation Technique करते समय ये सावधानियां बरतें
यदि Manifestation Technique को सही तरीके से ना किया जाए तो इससे मनचाहे परिणाम नहीं मिलते हैं। इसलिए मैं यहां कुछ सावधानियां बता रही हूं जिनका आपको 10×3 Manifestation Technique ख्याल रखना है-
1. Affirmation लिखते वक्त कटाई-छंटाई नहीं करनी है
ध्यान रहे कि आप Affirmation लिखते वक्त काटा-छांटी ना करे। क्योंकि काटने का sign नकारात्मक (Negative) माना जाता है। साथ ही, काटते समय दिमाग में यह आता है की हमने यह Affirmation गलत लिख दी है। इस प्रकार, हमारा चेतन मन उसे स्वीकार नहीं कर पाता। इसलिए यदि कोई स्पेलिंग मिस्टेक हो जाए तो उसे काटने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपका अवचेतन मन आपकी भावनाओं के आधार पर पहचानता है ना की स्पेलिंग के आधार पर।
2. लगातार 30 बार लिखें
आपको इन तीनों Affirmations को एक ही बार में बैठकर 10-10 बार लिख देना है। अर्थात बीच-बीच में उठना नहीं है। यदि आप बीच-बीच में उठते हैं तो आपके विचारो की एनर्जी उतनी अधिक हाई (high) नहीं हो पाएगी। जब आप बिल्कुल फ्री हो और कोई भी disturb करने वाला नहीं हो, आप उस वक्त Affirmation लिखिए।
3. 10×3 Manifestation Technique करने का सही समय
10×3 Manifestation Technique को किसी भी समय किया जा सकता है। आप इस Manifestation Technique को उस वक्त करें, जब आपका मन बिल्कुल शांत हो। लेकिन सुबह उठने के तुरंत बाद और रात को सोने से ठीक पहले आपका अवचेतन मन सर्वाधिक सक्रिय होता है। इसलिए अगर आप सुबह उठने के तुरंत बाद या रात को सोने से बिल्कुल पहले यह तकनीक करने में सहज है तो बेहतर होगा। अगर आप इस समय कंफर्टेबल नही हैं तो आप अपने मुताबिक किसी भी समय कर सकते है।
आपको 10×3 Manifestation Technique को रोजाना एक ही समय पर करने की आवश्यकता नहीं है। आप इसे 24 घंटे में एक बार कभी भी कर सकते हैं। बात बस इतनी सी है कि आपको इन Affirmations को विजुलाइज करने में सफल रहे।
4. वर्तमान (Present) में रहे
यदि आपका मन इधर-उधर भाग रहा है या आप Affirmation को विजुलाइज नहीं कर पा रहे हो तो यह मेनिफेस्टेशन तकनीक आपके लिए काम नहीं करेगी। इसलिए जब भी आप 10×3 Manifestation Technique करें तो ध्यान रहे कि आपका मन इधर-उधर ना भटके। इसके लिए आप पहले 10 मिनट तक ध्यान, प्राणायाम आदि कर सकते हैं। जिससे आपका मन स्थिर हो जायेगा और उसके बाद यह Manifestation Technique करें।
5. हर लाइन के बाद Gratitude जरूर व्यक्त करें
आपको हर Affirmation के बाद thankful होना है क्योंकि जब हम किसी भी चीज के लिए grateful होते हैं (Thank you बोलते हैं) तो हमें लगता है कि वह चीज हमें मिल गई है। इस प्रकार हमारे विचारों की एनर्जी (energy) बढ़ जाती है। साथ ही, हम अपनी Manifestation के लिए और अधिक पॉजिटिव हो जाते हैं।
10×3 Manifestation Technique Examples in Hindi
आइए 10×3 Manifestation Technique को एक उदाहरण से समझते है-
मान लीजिए कि मैं स्वास्थ्य, नौकरी और weight loss मैनिफेस्ट करना चाहती हूं। अब मुझे Affirmations बनानी है। मेरी Affirmations नीचे लिखी हुई है-
- मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। मैं बहुत ऊर्जावान महसूस कर रही हूं। Thank you God!
- मुझे सरकारी टीचर की जॉब मिल गई है। मेरा परिवार बहुत खुश है। Thank you God!
- मेरा वजन 60 kg है। मैं बहुत हल्का महसूस कर रही हूं। Thank you God!
अब मुझे प्रत्येक affirmation को रोजाना 10 बार लिखना है। आप इसे नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है-
10×3 Manifestation Technique Affirmations in Hindi
काफी सारे लोग खुद से Affirmations नहीं बना पाते। यदि आप भी उनमें से हैं तो कोई बात नहीं। मैं यहां आपके लिए कुछ Sample Affirmations बता रही हूं, जिन्हें आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। लेकिन सबसे बेहतर यही होगा कि आप अपनी इच्छा के मुताबिक खुद को Affirmation बनाएं, जिसमे आपकी भावनाएं शामिल हो। आप नीचे दी गई Affirmations को भी फॉलो कर सकते हैं-
Affirmations for job in Hindi
- Thank you Universe! मुझे मेरी पसंदीदा (जॉब का नाम) मिल गई है। मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है।
- Thank you God! मैं अपनी नौकरी को बहुत एंजॉय करती हूं। मेरे ऑफिस के लोग बहुत supportive है।
Affirmations for love in Hindi
- Thank you Universe! दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं हम दोनों एक साथ बहुत खुश है।
- Thank you God! हम दोनों का रिश्ता बहुत प्यार है। हम दोनों रोज अपने सपने पूरे करते हैं और खुश रहते हैं। धन्यवाद!
Affirmations for health in Hindi
- Thank you Universe! मैं बहुत ही स्वस्थ और प्रसन्न महसूस कर रही हूं।
- मुझे पूरी तरह स्वस्थ बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भगवान। मैं बहुत हल्का महसूस कर रही हूं। मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है।
Affirmations for beauty in Hindi
- Thank you Universe! मैं सुंदर हूं। मेरा चेहरा ग्लो कर रहा है। सब लोग मेरी तारीफ कर रहे है।
- मेरी स्किन पानी की तरह clean and clear हैं। Thank you God!
10×3 Manifestation Technique का सबसे सही समय
जब आपका मन शांत हो और आप पॉजिटिव महसूस कर रहे हो। उस वक्त आप 10×3 Manifestation Technique को कर सकते हैं। लेकिन किसी भी मैनिफेस्टेशन तकनीक को करने का सर्वोत्तम समय सुबह उठने के तुरंत बाद और रात को सोने से बिल्कुल पहले माना जाता है। इस समय आपका चेतन मन लगभग निष्क्रिय होता है। इसलिए आपकी बोली गई हर बात आसानी से अवचेतन मन तक बिना किसी रोक-टोक के पहुंच जाती है। आप जानते ही हैं यदि कोई संदेश अवचेतन मन तक पहुंच जाता है तो वह उसे पूरा करने में देर नहीं करता।
10×3 Manifestation Technique को कितने दिनों तक करना चाहिए?
10×3 Manifestation Technique को आपको कम से कम 45 दिन तक जरूर करना है। यदि आप बीच में किसी दिन नहीं कर पाते हैं तो आपको अगले दिन से फिर से 45 दिनों के लिए शुरू करना है। बेहतरीन होगा कि आप इस मैनिफेस्टेशन टेक्नीक को तब तक लगातार करें जब तक आपकी सारी इच्छाएं attract ना हो जाए।
आज आपने क्या जाना
आज के इस आर्टिकल में आपने 10×3 Manifestation Technique in Hindi के बारे में जाना। यह Law of Attraction की बहुत ही Powerful Manifestation Technique है। इस Manifestation Technique से लाखों लोगों ने मनचाहे परिणाम पाए हैं। आप भी इसे पूरे विश्वास और नियमितता के साथ करते हैं तो आपको भी desired result जरूर प्राप्त होंगे। यदि आपको तुरंत परिणाम प्राप्त नहीं होते हैं, तो भी आपको घबराना नहीं है। शायद आपकी मेनिफेस्टेशन पूरी होने का सही समय नहीं आया है इसलिए सकारात्मक रहिए और ब्रह्मांड पर भरोसा रखें।
यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। आपकी भी कोई Law of Attraction से जुड़ी सक्सेस स्टोरी है तो हमारे ईमेल पत्ते पर हमें जरूर भेजिए। हमें बहुत खुशी होगी। धन्यवाद!
10×3 Manifestation Technique में लिखना क्यों जरूरी है?
मनोवैज्ञानिकों ने पाया है कि जब हम लिख रहे होते हैं तो हमारा पूरा ध्यान केवल लिखने पर होता है। लिखते वक्त हमारा मन बिल्कुल भी इधर-उधर नहीं भटकता। हमारे अवचेतन मन तक किसी भी आदेश को पहुंचाने का सबसे बेहतरीन तरीका पूरे फोकस के साथ बार-बार दोहराना और विश्वास करना (repetitiom and belief) है। जब आप affirmations को लिखते हैं तो वे आसानी से आपके अवचेतन मन तक पहुंच जाती है और आपका अवचेतन मन उन्हे पूरा करने में लग जाता है।
10×3 Manifestation Technique को करने का सही तरीका क्या है?
10×3 Manifestation Technique में आपको कोई भी 3 इच्छाएं चुननी होती है और उन तीनों इच्छाओं से एक-एक affirmation बनानी होती है। अब आपको प्रत्येक affirmation को रोजाना 10-10 बार लिखना होता है। रोजाना affirmation लिखते वक्त आपको कल्पना (visualization) करना होता है कि आपकी मैनिफेस्टेशन पूरी हो गई है।
10×3 Manifestation Technique को किस समय करना चाहिए?
इस मैनिफेस्टेशन टेक्निक को आपको सुबह उठने के तुरंत बाद या रात को सोने से पहले करना चाहिए। यदि आप इस समय सहज नहीं है तो आप 24 घंटे में एक बार कभी भी कर सकते हैं। ध्यान रहे, जिस समय आप यह मैनिफेस्टेशन टेक्निक करें उसे समय आप बिल्कुल शांत और सकारात्मक हो।
2 thoughts on “10×3 Manifestation Technique: एक साथ 3 मैनिफेस्टेशन कैसे करे”