55×5 method success stories in hindi: नमस्ते! कैसे है आप सब लोग? आज मैं आप सब के लिए बहुत ही सुंदर 555 manifestation technique success stories लेकर आई हूं। इन 555 manifestation technique success stories को पढ़कर आप भी इस 555 manifestation technique को करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
आज की इन 555 manifestation technique success stories में किसी ने शादी मैनिफेस्ट करी है तो किसी ने अपना प्यार पाया है तो किसी ने जॉब manifest करी है और लास्ट वाली 555 manifestation success stories ने तो मेरा दिल जीत लिया। उसमे उन्होंने बताया भी है कि उन्होंने 555 manifestation technique कैसे करी। तो आइए पढ़ते है 555 manifestation technique success stories:
555 manifestation technique success stories: अच्छा पार्टनर मैनिफेस्ट किया
मैंने 555 manifestation technique एक साल पहले की थी और आज मैं आपके साथ अपनी 555 technique law of attraction success stories in hindi शेयर कर रही हूं। मेरे घर वाले पिछले 3 सालों से मेरे लिए रिश्ता ढूंढ रहे थे लेकिन उन्हें कोई भी रिश्ता नहीं मिल रहा था। arrange marriage करनी थी।
जो रिश्ते आ रहे थे, वो या तो मेरे घर वालों को पसंद नहीं आते थे या फिर सामने वालों को पसंद नहीं आते। इस तरह बहुत ज्यादा टाइम निकल गया।
इससे पहले मैं एक relationship में भी रही थी। उस वक्त मैं बहुत ज्यादा नेगेटिव हो गई थी। लेकिन उस relationship से निकलकर मैंने खुद को heal किया और उस रिश्ते से बाहर आने के बाद मैंने खुद को काफी सारा टाइम दिया। इसके बाद ही फिर मैंने सोचा कि मैं आराम से अरेंज मैरिज करूंगी। मैं अपनी लाइफ को सेट कर लूंगी।
इसी बीच में मेरी government exams की भी तैयारी चल रही थी और मैं जॉब करना चाहती थी। मैंने दो एग्जाम्स दिए। मैंने वे भी manifest कर लिए। मेरे दोनों exams क्रैक हो गए और मैं पास हो गई। फाइनली मेरी जॉब भी लग गई।
अब मैंने जो एक साल पहले 555 manifestation technique में अपने मैरिड लाइफ के बारे में affirmations लिखी थी कि मुझे अपनी married life में बहुत अच्छी फैमिली और बहुत अच्छा husband मिल गया है। मैं अपनी अरेंज मैरिज में लव मैरिज की तरह ही बहुत खुश हूं और मेरे husband बहुत ज्यादा केयरिंग है। बिल्कुल वैसे ही husband और फैमिली मुझे मिल गई है। और मेरी वैसे ही घर में शादी हो गई, जैसा मैंने 555 manifestation technique करते समय visualize किया था।
बहुत अच्छा हुआ कि जो मेरा वो negative रिश्ता टूटा क्योंकि वह ना टूटता तो फिर इस रिश्ते तक मैं पहुंच ही नहीं पाती। अब मैं हर नेगेटिव चीज के पीछे भी पॉजिटिव ढूंढ लेती हूं और आज मैं बहुत ही खूबसूरत विवाहित जीवन जी रही हूं और मैं शान से कहती हूं कि “हां, मैंने इस शादी को मेनिफेस्ट किया है।”
मुझे ये 555 manifestation technique करने के 1 साल बाद अपनी शादी से बिल्कुल 1 दिन पहले ही अपना वो जर्नल मिला था, जिसमें मैंने 555 manifestation technique की affirmations लिखी थी। तब तक मेरी इंगेजमेंट भी हो गई थी और इस 555 manifestation technique को करके मैं पुरी तरह से भूल गई थी कि मैंने इसे किया है।
फिर बाद में जब जर्नल मिला तो याद आया कि इस शादी को तो मैंने manifest किया है। अब मेरी शादी को पूरा 1 साल हो गया है। तब मैं आपके साथ मेरी ये 555 manifestation technique success stories शेयर कर रही हूँ। Thank you Universe!
555 manifestation technique success stories: अपने पार्टनर से शादी manifest करी
जब भी आप मेरी 555 manifestation technique success stories शेयर करें, तो प्लीज मेरा नाम शेयर न करें। ये मेरी आपसे विनती है। यह 555 manifestation technique success stories मेरे प्यार की सफलता की कहानी है।
मैं एक बहुत ही खूबसूरत रिश्ते में थी। हम दोनों एक-दूसरे को बहुत चाहते थे, चाहते हैं और चाहते रहेंगे। लेकिन मेरे पेरेंट्स को ये रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था। जाति का मुद्दा भी था और कई अन्य मुद्दे भी थे। मेरा पार्टनर उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं था और वे love marriage के भी खिलाफ थे।
जब उन्हें हमारी relationship के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि हमारे खानदान में किसी ने भी love marriage नहीं की है। चाहे कुछ भी हो जाए, हम तुम्हारी शादी उस लड़के से नहीं करवाएंगे। इस कारण से उन्हें मेरा पार्टनर और भी बुरा लगने लगा।
मतलब कि उसमें कोई कमी नहीं थी। मेरे घर वाले भी मेरे लिए ऐसा ही लड़का ढूंढते। उसका बिजनेस भी अच्छा था। घर-परिवार सब अच्छा था। पर मेरे घर वालों ने जाति और लव मैरिज को ही एक मुद्दा बना दिया था।
मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूँ। मेरे पार्टनर ने कहा, “ठीक है, अपने पेरेंट्स को थोड़ा समय दो। हम भी तब तक अपने करियर पर काम करते रहते हैं। टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। समय के साथ सब ठीक हो जाएगा।”
मैं भी ऐसा ही सोचती थी लेकिन मेरे घर का माहौल हमेशा ही मेरे पार्टनर को लेकर negative हो जाता था। मेरे घर में बहुत ज्यादा झगड़े होते थे, प्रॉब्लम्स बहुत बढ़ गई थी। मेरे पार्टनर के परिवार की तरफ से कोई दिक्कत नहीं थी पर मेरे पैरेंट्स की तरफ से ही सारी प्रॉब्लम्स थी।
मैं दिन भर अपने पार्टनर के लिए नेगेटिव बातें सुनती थी। लेकिन मेरे पार्टनर ने कहा था कि चाहे तुम्हारे पेरेंट्स मेरे बारे में कुछ भी नेगेटिव बोले, लेकिन तुम्हें कोई भी नेगेटिव रिएक्शन नहीं देना है और ना ही कोई नेगेटिव बात कहनी है।
इसी बीच मैंने आपकी 555 manifestation technique success stories वाली पोस्ट पढ़ी। मैंने सोचा कि मुझे भी इस 555 manifestation technique को करना चाहिए। मैंने इस 555 affirmation technique को करते समय लिखा कि, ‘मेरे मम्मी-पापा ने बहुत प्यार से हमारे रिश्ते के लिए हां कर दी है और वो खुद कह रहे हैं कि वो मेरी शादी मेरे पार्टनर से ही करवाना चाहते हैं।’
मैंने बिल्कुल वैसा ही किया जैसा मैंने 555 manifestation technique success stories में पढ़ा था। मैंने पाँच दिनों में 55 बार वही affirmation लिखी और वास्तव में, मैं उसे करके भूल भी गई।
एक महीने के लिए, मैंने वास्तव में अपने करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया क्योंकि मेरे exams थे और मुझे exams की तैयारी करनी थी। इसलिए यह बात मेरे दिमाग से निकल गई थी। मुझे मेरे पार्टनर का भी पूरा सपोर्ट मिला।
उन्होंने मुझसे कहा कि अभी हमारे रिश्ते के बारे में बिल्कुल मत सोचो और अपने exams की तैयारी पर फोकस करो। इसलिए भी मैं बहुत relax थी।
इन सबका का परिणाम यह हुआ कि एक महीने के बाद, जब मेरी परीक्षाएँ समाप्त हो गईं, तो मेरे पेरेंट्स मेरे पास आए और कहा कि ठीक है, अगर तुम उसके साथ खुश हो, तो हम तुम्हारी उससे शादी करा देंगे। पर पहले तुम government job की तैयारी करो, एक बार तुम्हारी जॉब लग जाए, तो हम तुम्हारी शादी उससे देंगे। अगर तुम चाहो तो हम तुरंत तुम्हारी सगाई करा देते हैं।
और आपको यकीन नहीं होगा कि उन्होंने एक सप्ताह के भीतर मेरी सगाई मेरे पार्टनर से करा दी। उस समय covid था, इस कारण से घर में केवल घरवालों के साथ ही छोटा सा प्रोग्राम रखा था। रिश्तेदारों को नहीं बुलाया था लेकिन मेरे पेरेंट्स ने सब रिश्तेदारों को हमारी सगाई के बारे में बहुत खुशी से बताया। उन्होंने सब रिश्तेदारों को WhatsApp पर मैसेज और photos भी भेजी और अब सबको पता है कि मेरी engagement मेरे पार्टनर से हो गई है।
आश्चर्यजनक बात तो ये है कि मेरे पेरेंट्स ने मुझसे बिल्कुल वही बात कही थी जो मैंने 555 manifestation technique में लिखी थी कि वे खुद ही मेरे पास आए हैं और हमारी शादी के लिए राजी हो गए हैं और वे बहुत खुश होकर बोल रहे हैं कि उन्हें हमारा रिश्ता मंजूर है।
वाकई में, उन्होंने मुझसे बहुत प्यार किया और हमारे रिश्ते को accept करने वाली बात कही। मुझे कुछ भी नहीं करना पड़ा। यह अपने आप कैसे हो गया? यह मेरे लिए अभी तक भी एक रहस्य बना हुआ है क्योंकि मेरे पेरेंट्स बहुत रूढ़िवादी सोच के हैं और love marriage जैसी बातों को लेकर विचार बहुत संकीर्ण है, लेकिन फिर भी मेरी manifestation पूरी हो गई।
मैं अब वाकई बहुत खुश हूँ और मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। अब मैं ये जानती हूँ कि हम Universe से जो मांगते हैं, हमें मिल जाता है।
मैं उस दिन का भी धन्यवाद करती हूं, जिस दिन मैंने आपकी 555 manifestation technique success stories वाली पोस्ट पढ़ी। धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद।
555 manifestation technique success stories: जॉब manifest करी
नमस्ते दीदी, मैंने 555 manifestation technique करी थी और 3 दिन में ही मेरी manifestation पूरी हो गई। actually एक जॉब थी जिसके लिए केवल 4 बार ही फॉर्म अप्लाई कर सकते है और मैं 3 बार फॉर्म अप्लाई कर चुकी थी। तीनों ही बार मैं फैल हो गई थी।
इस बार मेरा चौथा प्रयास था और मेरे पास आखिरी मौका था। इस बार फॉर्म अप्लाई करते ही मैंने सोचा कि मैं वो गलतियां रिपीट नहीं करूंगी, जो मैंने पहले की थी। मैंने decide किया कि मैं इस बार बिल्कुल भी नेगेटिव नहीं सोचूंगी, जॉब दिलाने के लिए 10 लोगों के सामने हाथ नहीं जोडुगी।
फॉर्म भरते समय भी मैं पूरी तरह पॉजिटिव रही और फॉर्म के ऊपर ब्रैकेट में बिल्कुल छोटा सा Thank you भी लिख दिया। मैंने उस वक्त महसूस किया कि ये मेरा आखिरी फॉर्म है और मुझे अब कोई और फॉर्म अप्लाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस बार मुझे जॉब मिल गई है। उसके बाद मैं घर आ गई।
मैंने उसी दिन से 555 manifestation technique करना शुरू किया। मैं बिल्कुल पॉजिटिव रही और मुझे ऐसा ही लग रहा था जैसे कि मुझे सच में वो जॉब मिल गई है। मैंने 555 manifestation technique सिर्फ 3 दिन ही की थी और मुझे सिलेक्ट होने का Gmail आ गया। मैं बहुत खुश हूं।
दीदी, सच बताऊं तो मेरा 555 manifestation technique करने का बिल्कुल भी मन नहीं था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मुझे जॉब मिल गई है। लेकिन फिर भी मैंने पूरी dedication के साथ 555 manifestation technique को एंजॉय भी किया।
अब मैं बहुत खुशी से आपके साथ अपनी 555 manifestation technique success stories शेयर कर रही हूं। शायद मेरी ये 555 manifestation technique success stories पढ़कर कोई और भी इस manifestation technique को करने के लिए प्रेरित हो। Thank you universe!
555 manifestation technique success stories: सुंदर बाल manifest किए
हेलो! दीदी मेरा नाम वीणा है और मैं जयपुर में रहती हूं। वैसे तो मैं पहले भी 10×3 manifestation technique और water manifestation technique भी कर चुकी हूं और मुझे हमेशा रिजल्ट मिले है।
एक दिन मैंने 555 manifestation technique के बारे में यूट्यूब पर देखा। तभी मेरा मन 555 technique law of attraction success stories in hindi पढ़ने का हुआ। मैंने पहले भी आपके ब्लॉग पढ़ रखे थे और आपका लिखने का तरीका मुझे बहुत पसंद था तो इसलिए मैने गूगल पर 555 manifestation technique success stories by pink duniya लिख कर सर्च किया और मुझे आपकी पोस्ट मिल गई।
आपकी 555 manifestation technique success stories पढ़कर तो मुझे लगा कि अब तो ये 555 manifestation technique ट्राई करनी ही पड़ेगी। इन्हीं दिनों में मेरे बाल बहुत झड़ रहे थे तो मैंने सोचा कि क्यों न, मैं इस 555 manifestation technique से अपने सुंदर और स्वस्थ बाल ही manifest करूं। तो बस, फिर मैने अपने 10×3 MANIFESTATION TECHNIQUE वाले जर्नल में ही 555 manifestation technique करना शुरू किया।
मैंने affirmation बनाई कि “thank you universe! मेरे बालों को स्वस्थ, चमकदार, घने और सुंदर बनाने के लिए।” मैंने इस affirmation को 5 दिनों तक रोजाना 55 बार लिखी। मैं affirmation लिखते वक्त विजुअलाइज किया कि मेरे बाल सच में बहुत सुंदर, चमकदार, घने और बिल्कुल स्वस्थ है और लोग भी मेरा हेयर केयर रूटीन पूछ रहे है।
5 दिन इस 555 manifestation technique को करने के बाद मैने इसे करना छोड़ दिया। मैं उन दिनों काफी busy थी इसलिए भूल ही गई कि मैंने कोई manifestation technique करी है। कुछ दिनों बाद ही, मैं एक शादी में चली गई। और आप यकीन नहीं करोगे कि वहां जाते ही असली जादू हुआ।
मेरी पीठ पीछे बातें होने लगी कि इसके बाल कितने सुंदर है, काश इसके जैसे बाल मेरे होते। सब लोग मुझसे पूछने लगे कि आप कौनसा शैंपू यूज करते हो? आप प्लीज अपना हेयर केयर रूटीन बता दो आदि आदि।
मैं मन ही मन बहुत खुश हो रही थी लेकिन मुझे याद नहीं था कि ये सब मैने manifest किया है। मैं अपने हेयर ट्रांसफॉर्मेशन के लिए बहुत आश्चर्यचकित थी। अब जब मैं शादी से वापस आई तो मैंने ड्रॉअर में अपना जर्नल देखा और तभी मुझे याद आया कि अरे, मैंने तो अपने बालों के लिए 555 manifestation technique करी थी।
दीदी, मैं सरप्राइज़ हो गई। मैंने बहुत बार manifest किया है लेकिन 555 manifestation technique success stories मेरी फेवरेट है। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि मैं इस तरीके से इस manifestation technique को करके भूल गई और मुझे बिल्कुल वही same to same रिजल्ट मिले। बिल्कुल वही जो मैने विजुलाइज किया था।
सच बताऊं तो मैंने बस ये 555 manifestation technique करके देखने के लिए की थी और मुझे इतने अच्छे परिणाम मिल गए। Thank you didi उस दिन के लिए जब मैंने आपकी 555 manifestation technique success stories पढ़ी और Thank you universe!
Read also:
WATER MANIFESTATION SUCCESS STORIES: 4 चमत्कारी कहानियां
आपके लिए मेरे कुछ शब्द
आपको ये 555 manifestation technique success stories पढ़कर goosebumps आए हैं, है ना? तो देरी न करिए, आप भी आज ही इस 555 manifestation technique को करना शुरू करिए और अपने सपनो को मैनिफेस्ट करिए। हमें आपकी 555 manifestation success stories का इंतजार रहेगा। इस पोस्ट को अपने परिवार वालो और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी जान सके कि ऐसा भी होता है।
…. और वास्तव में ऐसा ही होता है। आपके विचार और भावनाएं ही आपकी वास्तविकता बनाते है। मुझे बॉब प्रॉक्टर का एक quote याद आ रहा है कि
विचार वस्तुएं बन जाते हैं (Thoughts become things)
हमारी यही कामना है कि आप इस 555 manifestation technique को करे और अपनी बहुत सारी 555 manifestation technique success stories (55×5 method success stories in hindi) हमारे साथ शेयर करें। धन्यवाद!