Water Manifestation Technique in Hindi: 2 आसान तरीके

नमस्कार दोस्तों, क्या आपने कभी सुना है कि सिर्फ एक गिलास पानी से आप अपनी कोई भी इच्छा को मैनिफेस्ट कर सकते हैं। हो सकता है कि नहीं सुना होगा। तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Water Manifestation Technique के बारे में बताऊंगी। इसमें आप सिर्फ पानी से अपना कोई भी सपना पूरा कर सकते हो। Water Manifestation Technique बहुत ही Powerful Manifestation Technique है। खास बात यह है कि Water Manifestation Technique करने के लिए आपको ज्यादा सोचने-समझने की आवश्यकता नहीं है। आपको बिना दिमाग लगाए, बस इस Water Method को करना है। Water Bottle Manifestation Technique से आपको परिणाम भी बहुत जल्दी मिलने शुरू हो जाते है। 

Table of Contents

इस आर्टिकल में आप Water Manifestation Technique के बारे में विस्तार से जानेंगे। जिनमे जापानी वैज्ञानिक डॉक्टर मसारू इमोटो के water experiments, Water Manifestation Technique करने के चरण और फायदे, Water Manifestation Technique Affirmations और Water Water Manifestation Technique से जुड़ी सक्सेस स्टोरी भी शामिल है।

Water Manifestation Technique क्या है: Water Manifestation Technique in Hindi

Water Manifestation Technique में आपको पानी के गिलास को अपने हाथ में लेकर अपनी इच्छा पूरी होने से संबंधित सकारात्मक वाक्य (Affirmation) बोलना होता है। साथ-साथ आपको कल्पना (visualize) करनी होती है कि आपकी इच्छा पूरी हो गई है। ऐसा करने से आपके हाथ में लिया हुआ पानी आपकी सकारात्मक ऊर्जा (positive energy) से चार्ज हो जाता है। जब आप इस पानी को पीते है तो यह आपके शरीर के हर अंग और आपके अवचेतन मन को भी उस पॉजीटिव एनर्जी से चार्ज कर देता है। आपका अवचेतन ही आपकी वास्तविकता बनाता है। जिस प्रकार के भी विचाररूपी बीज आप अवचेतन मन में बोते हो, उसी प्रकार की फसल अर्थात् परिस्थितियां आपके जीवन में उत्पन्न होती है। साधारण शब्दों में, पानी पीते वक्त आपके विचार जिस प्रकार के होंगे; आप उसी प्रकार की परिस्थितियां आकर्षित करेंगे।

आपने बहुत सारे धार्मिक स्थानों जैसे- मंदिर, गुरुद्वारों, चर्च आदि में देखा होगा कि पानी को मंत्रित करके दिया जाता है और उससे बड़ी-बड़ी बीमारियां ठीक हो जाती है। यह Water Manifestation Technique का प्रत्यक्ष उदाहरण है। हर धर्म में पानी का महत्व बताया गया है। लेकिन मैं आपको पानी को यहां किसी मंत्र से चार्ज करना नहीं बताऊंगी बल्कि आपको आपकी इच्छा से ही चार्ज करना बताऊंगी।

स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं, स्किन प्रॉब्लम्स के लिए तो Water Manifestation Technique वरदान से कम नहीं है। ऐसा भी नहीं है कि, इस टेक्नीक से आप केवल स्वास्थ्य या सुंदर त्वचा ही मैनिफेस्ट कर सकते हो बल्कि आप मनचाही नौकरी, करियर में उन्नति, गाड़ी, घर, अच्छे रिश्ते आदि भी manifest कर सकते हो।

Water Manifestation Technique कैसे करे: How to do Water Manifestation Technique in Hindi

Water Manifestation Technique को करना बहुत ही सरल है। हर कोई इस Manifestation Technique को कर सकता है। इसे करने में केवल तीन से चार मिनट ही लगते हैं। यहां मैं आपको Water Manifestation Technique करने के 2 तरीके बताऊंगी। पहला तरीका मैने खुद करके देखा है, मुझे इससे बहुत ही शानदार परिणाम पाए है। दूसरे तरीके के बारे में मैने बहुत सारे लोगो से सुना है जो इस दूसरे तरीके को चमत्कार से कम नहीं मानते।

Water Manifestation Technique करने का तरीका

Water Manifestation Technique कैसे करे, Water manifestation technique, Water manifestation method, How to do Water manifestation technique

आप चाहे तो इस तरीके से Water Bottle Technique दिन में जितनी बार पानी पिए, उतनी बार कर सकते है। लेकिन सुबह उठने के तुरंत बाद और रात को सोने से बिल्कुल पहले करना जरूरी है। Water Affirmation Technique को करना आप किसी भी दिन से शुरू कर सकते हो। इस Manifestation Technique को करने का कोई भी विशेष नियम नहीं है। आइए जानते है Water Manifestation Technique kaise kare

लक्ष्य निर्धारित करें

किसी भी Manifestation Technique को करने से पहले आपके मन में स्पष्ट होना चाहिए कि आप क्या manifest करना चाहते हैं। आपको Water Manifestation Technique एक बार में केवल एक ही इच्छा के लिए करनी चाहिए। यदि आप एक से ज्यादा इच्छाएं चुनते हैं तो हो सकता है कि आपको अपनी इच्छा अनुसार रिजल्ट देखने को ना मिले।

Affirmation बनाए

अब आपको अपनी इच्छा से एक Affirmation बनानी है। Affirmation आपकी इच्छा को बताने वाला सकारात्मक वाक्य होता है। जो यह प्रकट करता है कि आपकी इच्छा पूरी हो गई है। उदाहरण के लिए यदि मैं अपनी पसंदीदा कर attract करना चाहती हूं तो मेरी Affirmation होगी कि “धन्यवाद भगवान मुझे मेरी कर मिल गई है मैं बहुत खुश हूं।”

Affirmation को अधिक से अधिक स्पष्ट बनाने की कोशिश करनी चाहिए। ऊपर दी गई Affirmation में और अधिक स्पष्टता के लिए आप अपनी पसंदीदा कार का नाम भी शामिल कर सकते हैं। Affirmation में आपकी भावनाएं जैसे- खुशी, उत्साह, कृतज्ञता अवश्य शामिल होनी चाहिए। आप किसी भी चीज के लिए कृतज्ञ होते हैं तो आपका मस्तिष्क यह मान लेता है कि आपके पास वह चीज सच में मौजूद है। जब आप यह मान लेते हैं कि आपकी इच्छा पूरी हो गई है तो यह संदेश अवचेतन मन तक बहुत तीव्रता से पहुंचता है और आपकी इच्छा पूरी हो जाती है।

पानी को affirm करें और पी लीजिए

अब आपको एक गिलास पानी लेना है और ऊपर बनाई गई Affirmation से Affirm करना है। आप पानी के गिलास को अपने दोनों हाथों की हथेलियों में पकड़कर, Affirmation को बार-बार दोहराना है। साथ ही, महसूस करना है कि वह Affirmation बिल्कुल सच है। आपको बिल्कुल उसी अवस्था में चले जाना है, जैसे आपकी इच्छा सच में पूरी हो गई हो। आपको कम से कम 10 बार इस Affirmation को दोहराना है।

Water Manifestation Technique करने के लिए आप कांच, स्टील, प्लास्टिक या किसी भी धातु का गिलास ले सकते है। आप चाहे तो पानी की बोतल को भी Affirm कर सकते है। इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता कि आप किस मैटेरियल से बना गिलास ले रहे है क्योंकि हर चीज का मूल आधार केवल ऊर्जा ही है।

अब गिलास या बोतल के पानी को Affirm करके पी लीजिए। आप दिन में जितनी बार भी पानी पिए, उतनी ही बार पानी को Affirm करे तो बेहतर है।

सकारात्मक रहिए

आपको अपनी Manifestation के लिए सकारात्मक रहना है। बिल्कुल भी निराश नहीं होना है या इंतजार नहीं करना है कि मेरी मेनिफेस्टेशन कब पूरी होगी। जब आप इंतजार करते हैं तो आपकी भावनाएं कमी वाली होती है और कमी वाली भावनाएं और अधिक कमी आकर्षित करती है। नकारात्मक भावनाएं Manifestation की विरोधी होती है। इसलिए बेहतर है कि आप अपनी Manifestation के लिए बिल्कुल पॉजिटिव रहे। क्या होगा, कब होगा, कैसे होगा के बारे में बिल्कुल भी मत सोचे और आप बस Water Manifestation Technique करते जाइए। बाकी सब कुछ भगवान के हाथ छोड़ दीजिए।

राजा सोलोमन ने कहा था-

इस संसार में हर चीज की एक विशेष ऋतु और हर काम का एक विशेष समय होता है।

Law of Attraction की सभी Manifestation Technique काम जरूर करती है। हो सकता है कि काम करने में वक्त लग जाए लेकिन आपको परिणाम जरूर मिलते हैं।

Water Bottle Manifestation Technique करने का तरीका

Water Manifestation Technique का यह तरीका बेहद ही आसान है। इस Water Method को करने के लिए बिल्कुल भी सोचने-समझने की आवश्यकता नहीं है। आइए Water Manifestation Technique के इस आसान तरीके को समझते है-

  • आप कागज की एक पर्ची पर अपनी Affirmation लिख लीजिए। आप जितनी चाहे, उतनी Affirmation लिख सकते हो।
  • रात को सोने से पहले इस पर्ची को अपनी पानी पीने की बोतल पर चिपका दीजिए। ताकि पानी उस Affirmation से रात भर चार्ज होता रहे।
  • अगले दिन आपको उसी पानी को पीना है। आप 3-4 पानी की बोतलों पर भी उसी Affirmation की पर्ची चिपका सकते है।

यदि आपके घर में पानी पीने के लिए मटके का इस्तेमाल होता है तो आप अपनी Affirmation वाली पर्ची मटके पर भी चिपका सकते हो। आप पानी पीने के गिलास पर भी Affirmation वाली पर्ची चिपका सकते हो।

डॉ. मसारु इमोटो के पानी पर प्रयोग: Dr. Masaru Emoto’s Water Experiment in Hindi

डॉ. मसारु इमोटो (1943-2014) एक जापानी वैज्ञानिक थे। वो जानना चाहते थे कि मानवीय भावनाओं और विचारों का पानी पर क्या प्रभाव पड़ता है। इसलिए इन्होंने पानी पर बहुत सारे प्रयोग (experiment) किए।

2004 में डॉ. मसारु इमोटो की एक पुस्तक प्रकाशित हुई, जिसका नाम था – “The hidden messages in water”. इस पुस्तक में डॉक्टर इमोटो ने बताया कि मनुष्य की चेतना पानी की आण्विक संरचना को प्रभावित करती है। उन्होंने ये भी बताया कि किसी भी गंदे पानी को हम प्रार्थना और पॉजिटिव विजुलाइजेशन के द्वारा साफ कर सकते हैं। आइए डॉ. मसारु इमोटो के प्रयोगों को देखते है-

पानी की आण्विक संरचना पर शब्दो का प्रभाव

डॉ. मसारु इमोटो ने कुछ गिलासों में एक ही स्रोत से समान मात्रा में पानी भरा। इन्होंने कुछ दिनों तक लगातार अलग-अलग गिलास के पानी को रोजाना अलग-अलग शब्द कहे जैसे- I love you, Thank you, peaceful, I hate you, Wisdom, Truth, Eternal, Angel, you fool, You make me sick, Evil आदि। कई दिनों बाद उन्होंने सभी गिलासों के पानी को बर्फ के रूप में जमा लिया। जब उन्होंने इन गिलासों में जमी बर्फ को सूक्ष्मदर्शी से बहुत बड़े स्तर पर जूम करके देखा तो पाया कि अलग-अलग गिलास के पानी से अलग-अलग क्रिस्टल संरचना बनी है।

जिस गिलास के पानी को उन्होंने सकारात्मक शब्द बोले थे, उस पानी से क्रिस्टल बहुत ही संगठित और सुंदर बने है। जबकि जिस पानी को उन्होंने नकारात्मक शब्द बोले थे, उसके क्रिस्टल बहुत ही कुरूप और बिखरे हुए बने है। नीचे दिए गए चित्र में आप डॉ. मसारु इमोटो के प्रायोगिक परीक्षण देख सकते है-

Dr. Masaru Emoto's Water Experiment, Effect of words on water, Effect of words in molecular structure of water

पानी की आण्विक संरचना पर ध्वनि का प्रभाव

डॉ. मसारु इमोटो जानना चाहते थे कि क्या ध्वनि का भी पानी की संरचना पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए उन्होंने अलग-अलग गिलासों में पानी भरा और उनके पास अलग-अलग प्रकार की ही ध्वनि उत्पन्न करी। किसी के पास भारी धातु की आवाज तो किसी के पास हल्की मधुर आवाज उत्पन्न करी। उन्होंने कई अलग-अलग आवृति की ध्वनि से भी पानी की संरचना पर प्रयोग किए।

जब उन्होंने पानी को बर्फ के रूप में जमाकर अलग-अलग पानी से क्रिस्टल बनाए तो पाया कि जिस गिलास के पानी के पास मधुर ध्वनि उत्पन्न की गई थी उसके क्रिस्टल बहुत ही सुंदर बने हैं। जबकि जिस गिलास के पानी के पास भारी धातु की आवाज उत्पन्न की गई थी उसके क्रिस्टल बहुत ही अजीब बिखरे हुए बने हैं। इसी प्रकार, अलग-अलग आवृति की ध्वनियों के अनुरूप क्रिस्टल भी अलग-अलग बने।

Dr. Masaru Emoto's Water Experiment in Hindi, Effect of sound on water

पानी की आण्विक संरचना पर स्वच्छता का प्रभाव

डॉ. मसारु इमोटो ने कई अलग-अलग जगहों से पानी के सैंपल लिए जैसे- नदी का स्वच्छ पानी, गंदे नाले का पानी आदि। जब उन्होंने इस पानी को जमाकर माइक्रोस्कोप से जूम करके देखा तो पाया कि स्वच्छ पानी के क्रिस्टल स्पष्ट और सुंदर बने थे लेकिन गंदे पानी के क्रिस्टल असंगठित थे और सुंदर सरंचना वाले नहीं थे।

इसी प्रकार, डॉक्टर इमोटो ने पानी के गिलासों पर अलग-अलग चित्र चिपकाकर भी आण्विक संरचना का अध्ययन किया तो पाया कि यदि आप पानी के पास नेगेटिव ऊर्जा को छोड़ते है तो इसकी क्रिस्टलीय सरंचना सामंजस्य रहित बनेगी जबकि पॉजिटिव एनर्जी से एक्सपोज (expose) करने पर क्रिस्टल संरचना बहुत सुंदर बनती है।

Water Manifestation Technique कैसे काम करती है: How does Water Manifestation Technique work in Hindi)

डॉ. मसारु इमोटो ने कहा था कि पानी हमारी वास्तविकता का ब्लूप्रिंट है। अगर पानी को पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी तो इसमें पॉजिटिव ही क्रिस्टल बनेंगे। और जब आप इस सुंदर आण्विक संरचना वाले पानी को पियेंगे तो आपकी सारी ऊर्जा पानी की उस सरंचना के मुताबिक परिवर्तित हो जायेगी।

आप ये मत सोचना कि पानी हमारी भावनाओं को महसूस करता है। बल्कि हमारी भावनाओं और विचारों की एक ऊर्जा (Energy) होती है। सकारात्मक (positive) विचारों की ऊर्जा पॉजिटिव होती है जबकि नेगेटिव विचारों की एनर्जी नेगेटिव होती है। हम अपनी भावनाओं और विचारों के द्वारा पानी को जिस प्रकार की ऊर्जा देते हैं, इस ऊर्जा के अनुरूप पानी की संरचना बदल जाती है।

आप डॉ. मसारु इमोटो के प्रयोग को अपने शरीर के संदर्भ में लेकर देखिए। मनुष्य शरीर का लगभग 70 फीसदी हिस्सा पानी है और यही 70 फीसदी हिस्सा बाकी 30 फीसदी हिस्से को चलाता है। जिस प्रकार के हमारे विचार है, पानी स्वयं को उसी रूप में ढाल लेगा। यदि आप पानी को कहते है कि मैं स्वस्थ हूं तो पानी खुद को किसी औषधि के समान बना लेगा और आप इसे पीकर स्वस्थ हो जायेंगे। यदि आप पानी से कहते है कि मैं तुमसे नफरत करता हूं तो इसे पीने के बाद आप अपने अंदर और अधिक घृणा महसूस करेंगे। आप पाएंगे कि लोग भी आपसे घृणा कर रहे है और आप भी हर चीज से घृणा करने लगेंगे।

जो आपके अंदर है, वो ही आपको बाहर दिखेगा। यदि आप सफल होना चाहते है तो पानी पीते वक्त महसूस करिए कि आप सफल है तो उस पानी की ऊर्जा (energy) की vibration भी सफलता वाली हो जाएगी। जब ये पानी आपके अंदर जायेगा तो आप आप उस एनर्जी के प्रकार की ही चीजें अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

यदि हम इस 70% हिस्से को खुद की इच्छा के अनुसार बना लेंगे तो यह हमारे अवचेतन मन को भी हमारी इच्छा के अनुरूप ही बदल देगा। आप जानते ही है कि हम जो भी है, हमारे द्वारा अवचेतन मन तक पहुंचाए गए विचारों के कारण है। हम अपने अवचेतन मन तक जिस प्रकार का भी संदेश पहुंचाएंगे, हमें उसी प्रकार के परिणाम मिलेंगे। अवचेतन मन को री-प्रोग्राम करने का सबसे बेहतर उपाय Water Manifestation Technique है।

Water Manifestation Technique करने के फायदे: Water Manifestation Technique benefits in Hindi

Water Manifestation Technique का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप इससे अपनी कोई भी मैनिफेस्टेशन पूरी कर सकते है। इसके साथ ही, Water Bottle Technique के और भी बहुत सारे फायदे है-

  • जब आप पानी को सकारात्मक विचारों और भावनाओं से affirm करके पीते है तो आप हर चीज में सकारात्मकता आकर्षित करते है। कुछ ही दिनों में आप पाएंगे कि आपके साथ सब कुछ अच्छा और सकारात्मक ही हो रहा है।
  • बहुत सारे लोगो ने बताया है कि Water Manifestation Technique को करने से उनका तनाव कम हुआ है और मानसिक शांति बढ़ी है।
  • Water Manifestation Technique करने से आप अपने लक्ष्यों के प्रति और अधिक स्पष्ट हो जाते है। क्योंकि रोजाना पानी को affirm करते वक्त रोजाना आप अपने सपनो को विजुलाइज करते हो।
  • जब आप पानी को सकारात्मक ऊर्जा से affirm करके पीते है तो आप और अधिक positivity आकर्षित करेंगे और धीरे-धीरे आपकी जिंदगी से सारी नकारात्मकता दूर हो जाएगी।

Water Manifestation Technique से क्या-क्या मैनिफेस्ट किया जा सकता है

Water Manifestation Technique से आप वो सब कुछ manifest कर सकते हो जो आप चाहते हो तथा जिसके बारे में आप visualize कर सकते हो कि वो आपके पास पहले से ही मौजूद है। लाखों लोगो ने Water Affirmation Technique को किया है और हर क्षेत्र में मनचाहे परिणाम प्राप्त किए है।

Water Manifestation Technique से आप अपना पसंदीदा घर, पसंदीदा व्यवसाय, मनचाहा करियर, बेहतरीन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, वित्तीय संपन्नता, धन की प्राप्ति मैनिफेस्ट कर सकते है। इस टेक्नीक के द्वारा आप आध्यात्मिक लक्ष्य (जैसे- आत्मज्ञान, मानसिक शांति, ध्यान की गहराई आदि), आत्मविश्वास, आत्म-प्रेम (self-love) और सकारात्मकता भी मैनिफेस्ट कर सकते हो।

यदि आपका कोई विशेष लक्ष्य है जैसे- विदेश यात्रा, कोई नई स्किल सीखना, सही जीवनसाथी को प्राप्त करना, प्रमोशन आदि manifest करना; तो भी आप glass of water manifestation technique कर सकते हो।

Water Manifestation Technique Affirmations

बहुत सारे लोगो को Affirmation बनाने में दिक्कत आती है, इसलिए मैं यहां कुछ Water Manifestation Technique Affirmations Sample लिख रही हूं। इन Affirmations से आपको अपनी Affirmation बनाने में सहायता मिलेगी। यदि आप चाहो तो इन्ही affirmation का उपयोग कर सकते हो या फिर अपने मुताबिक कस्टमाइज भी कर सकते हो।

Water Manifestation Technique Affirmations for love

  • मैं प्यार पाने के योग्य हूं और मुझे मेरा सच्चा प्यार मिल गया है।
  • मैं बहुत ही स्वस्थ, खुशहाल और सम्मानजनक रिश्ते में हूं। मैं और मेरे पार्टनर एक-दूसरे से बहुत प्रेम करते है।
  • मेरे जीवन में प्यार लगातार बढ़ रहा है। मैं बहुत संतुष्ट और खुश हूं।
  • मैं खुद से बहुत प्यार करती हूं और खुद का बहुत सम्मान करती हूं। यहीं प्यार और सम्मान मुझे लोगो से भी मिल रहा है।
  • मैं खुले दिल से प्रेम का स्वागत करती हूं। प्रेम और आनंद मेरे जीवन में चारों और बह रहे है। मैं बहुत खुश और संतुष्ट महसूस कर रही हूं।

Water Manifestation Technique Affirmations for health

  • मेरे शरीर की प्रत्येक कोशिका शक्ति और स्वास्थ्य से भरी हुई है। मैं पूरी तरह से स्वस्थ और ऊर्जावान हूं।
  • मेरी प्रत्येक सांस के साथ मेरा शरीर और अधिक स्वस्थ और ऊर्जावान हो रहा है।
  • मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ, ऊर्जावान और शक्तिवान हूं। मैं बहुत प्रसन्न महसूस कर रही हूं।
  • हर दिन मैं और अधिक मजबूत और शक्तिवान महसूस करती हूं। मैं अपने स्वस्थ शरीर के लिए कृतज्ञ हूं।
  • मेरा शरीर स्वस्थ है। मैं ऊर्जावान महसूस कर रही हूं। मैं अपने शरीर से बहुत प्रेम करती हूं।

Water Manifestation Technique Affirmations for beautiful skin

  • मेरी त्वचा बिल्कुल स्वस्थ, सुंदर और चमकदार है। मेरी स्किन हर दिन और अधिक ग्लोइंग बनती जा रही है।
  • मैं बहुत सुंदर हूं। मेरी स्किन बहुत ही कोमल, बेदाग और ग्लोइंग है। मेरी त्वचा में नमी (hydration) और चमक (brightness) हमेशा बनी रहती है।
  • मैं अपनी साफ और सुंदर स्किन के लिए कृतज्ञ हूं। मैं अपनी त्वचा से बहुत प्रेम करती हूं।
  • मेरे शरीर से विषाक्त तत्व बाहर निकल रहे है और मेरी स्किन हर रोज और अधिक निखरती जा रही है।
  • मेरी स्किन की सभी समस्याएं ठीक हो रही है। मेरी स्किन हर दिन बेहतर महसूस कर रही है। मैं इसके लिए कृतज्ञ हूं।

Water Manifestation Technique Affirmations for job

  • मुझे मेरी मनचाही नौकरी मिल गई है। मुझे अपना काम करने में बहुत आनंद आता है।
  • मैं अपने करियर में प्रगति कर रही हूं। हर रोज मेरी प्रगति के नए अवसर मुझे मिल रहे है।
  • मुझे नई नौकरी मिल गई है। मेरी सैलरी बहुत अच्छी है। मेरे ऑफिस का कामकाजी वातावरण भी बहुत अच्छा है।
  • मुझे मेरी क्षमताओं और योग्यताओं के अनुसार उत्कृष्ट नौकरी मिल गई है। मैं अपनी नौकरी के लिए कृतज्ञ हूं।
  • मैं अपनी सरकारी नौकरी के लिए इश्वर का आभार करती हूं। मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है।

Water Manifestation Success stories in Hindi

मेरा नाम रचना है और मैं मुंबई की रहने वाली हूं। मैंने Water Manifestation Technique से बहुत ज्यादा चीज़े manifest करी है। आज मैं आप सबके साथ अपनी Water Manifestation Success story शेयर करना चाहती हूं।

मैने water को किसी भी चीज को मैनिफेस्ट करने के लिए affirm नहीं किया। मैं सिर्फ सुबह उठकर खाली पेट एक गिलास पानी को affirm करके पीती थी। मैं पानी को affirm करती थी कि मैं पूरा दिन ही पॉजिटिव और खुश रहती हूं। बस उस positive feeling और खुश रहने ने मुझसे सब कुछ manifest करवा दिया। मेरा रिश्ता जो कि बहुत ज्यादा खराब हो गया था, मेरे खुश रहने की वजह से और सिर्फ पॉजिटिव ही सोचते रहने से अपने आप ही अच्छा हो गया।

इसके बाद, मैं एक जगह एडमिशन लेना चाहती थी। जहां पर एडमिशन लेना बहुत ही मुश्किल था। मेरे लिए तो बहुत ही ज्यादा मुश्किल था क्योंकि घर वाले भी मुझे भेजने के लिए राजी नहीं थे। लेकिन वो भी अपने आप ही manifest हो गया।

इसके बाद, मैने फोन manifest किया। स्कूटी manifest करी। क्या बताऊं कि मैंने क्या-क्या मैनिफेस्ट किया है। कपड़े तो मैं आए दिन ही मैनिफेस्ट करती रहती हूं। ऐसी छोटी-मोटी चीजें तो चुटकी बजाते ही मैनिफेस्ट हो जाती है। मैं Water Manifestation Success story के माध्यम से सब लोगो को बताना चाहती हूं कि मैं water affirmation technique करते वक्त कुछ भी विशेष रूप से मैनिफेस्ट करने के लिए Affirmation नही डालती। इस वजह से मैं निराश भी नहीं होती। मैं सुबह-सुबह जब पानी पीती हूं तो इतना ही affirm करती हूं कि मैं बहुत पॉजिटिव हूं। इस चीज ने ही मुझे पॉजिटिव और खुश इंसान बना दिया है। कभी-कभी मैं यह Affirmation भी डालती हूं कि “मैं बहुत खुश हूं और मेरा आज का दिन बहुत शानदार होने वाला है।”

मैं आप सबसे कहना चाहूंगी कि यदि Water Manifestation Technique में wish डालने से आप निराश हो जाते हो तो आप बस इतना affirm करिए कि मैं बहुत खुश हूं और पॉजिटिव हूं। इससे मेरी तरह ही आपकी सारी wishes बिना मैनिफेस्ट किए ही पूरी हो जायेगी। परंतु यह आपकी एनर्जी पर भी निर्भर करता है। आप एक बार Water Bottle Manifestation Technique को जरूर करके देखिए, आपकी लाइफ में चमत्कार होने शुरू हो जायेंगे। Thank you water! Thank you Universe!

आज आपने क्या जाना

आज के आर्टिकल में आपने Water Manifestation Technique in Hindi के बारे में जाना। इस आर्टिकल में मैने Water Manifestation Technique के बारे में सब कुछ बताया है। उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा। आप Water Affirmation Technique को मात्र 21 दिनों के लिए जरूर करके देखे। मुझे पूरा विश्वास है कि आपको magical रिजल्ट मिलने वाले है। आप अपनी Water Affirmation Technique Success Stories हमारे साथ जरूर शेयर करिएगा। हमें बहुत खुशी होगी। धन्यवाद!

Water Manifestation Technique YouTube video:

2 thoughts on “Water Manifestation Technique in Hindi: 2 आसान तरीके”

Leave a Comment