call manifestation technique: जो आपके रिश्तों को मजबूत बनाएगी

क्या आप भी अपने पार्टनर के साथ ‘नो कॉन्टैक्ट’ सिचुएशन में है? और अब इस no contact को खत्म करना चाहते है। या फिर आपका पार्टनर आपको कभी भी खुद से कॉल या मैसेज नहीं करता, पहले आप ही कॉल या मैसेज करते है, जिनका वो रिप्लाई करता है तो आज के आर्टिकल में मैं आपके लिए call manifestation technique in hindi लेकर आई हूं।

ये call manifestation technique आपके लिए शत प्रतिशत काम करने वाली है, यदि आप इसे पूरी ईमानदारी से करेंगे। लाखों लोगों ने इन call manifestation techniques को किया है और उन्हें रिजल्ट भी बेहतरीन मिले है। बहुत सारे लोग तो जिस दिन ये call manifestation technique करते है, उसी दिन उनके मनचाहे व्यक्ति का कॉल या मैसेज आ जाता है।

जरूरी नहीं कि आप इस technique को केवल कॉल manifest करने के लिए ही करे। बल्कि आप इसे मैसेज manifest करने के लिए भी कर सकते है। आज के इस आर्टिकल call manifestation technique in hindi में आप जानेंगे कि क्या ये टेक्निक सच में काम करती है? कॉल मैनिफेस्टेशन टेक्निक कौन कौनसी है आदि। इसलिए call manifestation technique in hindi आर्टिकल को पूरे ध्यान से पढ़िए।

call manifestation technique क्या होती है?

यदि आप अपने किसी पसंदीदा व्यक्ति से कॉन्टैक्ट में नहीं है, वो आपको याद नहीं करते या फिर आप दोनो के बीच कुछ मनमुटाव चल रहे है जिसकी वजह से आप दोनों की बात नही हो रही तो ऐसी स्थिति में आप कुछ manifestation techniques कर सकते हैं जिससे सामने वाला व्यक्ति खुद आपको कॉल करे या मैसेज करे तो ऐसी technique को ही call manifestation technique कहते है।

अब ये भी जरूरी नहीं कि सामने वाला व्यक्ति केवल आपका पार्टनर ही हो। call manifestation technique के जरिए आप अपने भाई, बहन, पैरेंट्स, दोस्त, रिश्तेदार, ऑफिस सहकर्मी या अपने एक्स किसी की भी कॉल manifest कर सकते हो।

Call manifest kaise kare

कॉल मैनिफेस्ट करने की बहुत सारी टेक्नीक है लेकिन यहां मैं आपके साथ 2 powerful call manifestation technique शेयर करूंगी जिनका आपको 100% परिणाम मिलेगा। आपको ये दोनों call manifestation technique करनी है।

Call manifestation Affirmations

सबसे ज्यादा प्रभावशाली तकनीक है Call manifestation Affirmations. Affirmations जादुई होती है और लगभग सभी manifestation technique का हिस्सा होती है। ऐसी शायद ही कोई manifestation technique होगी, जिसमे affirmation शामिल न हो।

आपको सबसे पहले सामने वाले इंसान के लिए अपने मन से सारी कड़वाहट निकाल देनी है और विजुलाइज करना है कि उन्होंने भी अपने मन से सारी कड़वाहट निकाल दी है और आप दोनो एक दूसरे से बहुत प्रेम करते हो। नीचे दो Call manifestation Affirmations है, इनमे से कोई भी एक affirmation आप चुन सकते है। 

मैं ईश्वर का धन्यवाद करती हूं कि (उनका नाम) वो मुझे कॉल कर रहे है।

I am ready to receive call from (his name)

आपने इतने दिनों में अपने आस-पास आप दोनो के रिश्ते के बारे में नेगेटिव बोलकर या सोचकर, जितनी भी नेगेटिव एनर्जी बनाई है उसे पॉजिटिव में बदलना है और इसका एकमात्र तरीका है Affirmations बोलना।

आप शांत जगह पर बैठ जाए और ऊपर वाली किसी एक affirmation को दिन में कम से कम तीन बार 10 मिनट के लिए जरूर दोहराएं। पूरे दिन पॉजिटिव रहे। आप चाहे तो इस affirmation को पूरे दिन कोई भी काम करते समय दोहरा सकते है।

Call manifestation angel number

पहली बात तो ये है कि आपको Call manifestation Affirmations से परिणाम मिल जायेगे पर यदि नहीं मिलते तो मैं आपको एक एंजल नंबर बता रही हूं जो आपकी मदद करेगा। जब हमारे लाख प्रयासों के बावजूद हमें सफलता नहीं मिलती तो हम एंजल की हेल्प लेते है।

Call manifestation angel number, call manifestation technique in hindi, 86809787

Call manifestation के लिए एंजल नंबर है- 86809787. आइए अब जानते है कि इसे युज कैसे करते है। एंजल नंबर यूज करने के तीन तरीके होते है। आप इन तीनो में से कोई भी तरीका यूज कर सकते है-

1. पहला तरीका उन लोगो के लिए है जो बहुत ज्यादा वेस्ट रहते है और अपने काम की वजह से उनको समय नहीं मिल पाता। ऐसी स्थिति में आप एंजल नंबर 86809787 को अपने बाएं हाथ या पैर पर नीले रंग के पेन से लिख सकते है। ध्यान रहे कि आपको पैर पर घुटने से नीचे और हाथ पर हथेली में नही लिखना है। आप इसे बाएं कंधे, कलाई या बाईं जांघ पर लिख ले।

2. दूसरा तरीका ये है कि आप एंजल नंबर 86809787 को कम से कम 108 बार मन में दोहराए।

3. तीसरा तरीका है कि आप कम से कम 45 दिनों तक रोजाना 21 बार एंजेल नंबर 86809787 को अपने जर्नल मे लिखे। 45 दिन पूरे होने के बाद आप या तो उस जर्नल को अपने पास रख लीजिए या उसे बहते जल में बहा दे या फिर उसे जलाकर राख को पानी में मिलाकर पौधो में डाल दे।

अब आपको इस एंजल नंबर से अपनी wish बोलनी है और फिर ऊपर बताएं गए तीनो तरीको में से किसी एक को फॉलो करना है।

ब्रह्मांड पर पूरा भरोसा रखिए और इंतजार में न रहे बल्कि आनंद में रहे और ईश्वर का धन्यवाद करते रहिए। आपकी manifestation जरूर पूरी होगी।

यह भी पढ़े:

air manifestation technique: केवल अपनी सांसों से सब कुछ मैनिफेस्ट करे

call manifestation technique करते समय ये सावधानियां जरूर रखे

Law of attraction एक नियम (law) है और ये तभी काम करता है जब इसे पूरे नियम से किया जाए। call manifestation technique को करते समय भी कुछ सावधानियां रखी जानी चाहिए, जो मैने नीचे बताई है-

  1. कम से कम 21 दिनों तक ये call manifestation technique जरूर करे। कोई भी दिन बीच में नहीं छूटना चाहिए।
  2. पूरे दिन सामने वाले इंसान की कॉल या मैसेज का इंतजार नहीं करना है। लगभग लोग गलती यहीं पर करते है। वे call manifestation technique करते है और फिर इंतजार करने लगते है कि कब उनकी कॉल आएगी। वो अपने फोन के हरेक नोटिफिकेशन को दौड़कर चेक करते है कि उनका मैसेज आया होगा और जब उनका मैसेज नहीं होता है तो वो निराश हो जाते है। निराशा मैनिफेस्टेशन की सबसे बड़ी दुश्मन होती है।
  3. सामने वाले व्यक्ति के बारे में बिल्कुल भी नेगेटिव न बोले और न ही सोचे। कुछ लोग manifestation technique तो करते है लेकिन साथ में दूसरो लोगो से बोलते है कि ‘वो मुझे कॉल क्यों करेगा? वो तो मुझसे प्यार ही नहीं करते।’ तो बस यहीं पर आपकी manifestation की प्रक्रिया रुक जाती है और आपकी सारी मेहनत व्यर्थ चली जाती है। फिर आप शिकायत करते है कि आपकी manifestation पूरी नही होती।
  4. बहुत सारे लोग कॉल मैनिफेस्ट तो कर रहे होते है लेकिन वत्व में उनको पता ही नहीं होता कि वो क्या बोलेंगे इसलिए आप विजुलाइज करे कि आप उनको क्या रिप्लाई कर रहे है। अब बहुत सारे लोग नो कॉन्टैक्ट में किसी मनमुटाव की वजह से है तो वो चाहते है कि सामने वाला झुक जाएं, एक बार मुझे कॉल करे और फिर मैं उसे गलत साबित करूंगा तो भी ये call manifestation technique काम नहीं करती।
  5. आप सामने वाले की सारी गलतियों को माफ कर दे। उसके लिए अपने मन में किसी भी तरह का मनमुटाव न रखे। यदि आप उसे झुकाने के लिए कॉल मैनिफेस्ट करना चाहते है तो नही होगा।
  6. आपकी उनसे बात इसी कारण से नहीं हो रही होगी क्योंकि आपके और उनके रिश्ते में कोई कड़वाहट आई है। तो आप इस सिचुएशन से तब तक बाहर नहीं निकल सकते, जब तक की आप इस कड़वाहट को मिठास में न बदल दे। इसलिए अपने मन से सारी कड़वाहट निकाल दे और visualize करे कि उनके मन से भी सारी कड़वाहट खत्म हो गई है। आप दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते है।

call manifestation technique success stories

नमस्ते, मेरा नाम जागृति है और ये मेरी call manifestation technique की success story है। मैंने अपने बॉयफ्रेंड का कॉल मैनिफेस्ट किया है। जिनसे मेरा 1.5 साल पहले ब्रेकअप हुआ था। हमारा ब्रेकअप बहुत बुरी तरह से हुआ था, काफी लड़ाई-झगडे हुए। इसी कारण डेढ़ साल तक हमारी बात बिलकुल बंद रही। 

मैने 3 महीने पहले भी call manifestation technique की थी लेकिन मुझे उसके रिजल्ट नहीं मिले। पहले मैं आपको बता देती हूं कि पहली बार call manifestation technique करते समय मैने कौनसी गलतियां की थी, जिनकी वजह से मुझे result नहीं मिला। उस वक्त मैंने call manifestation technique की तो let go नहीं किया था। मैं पूरे दिन इंतजार में रहती कि उनका कॉल कब आएगा? फोन की हर बेल पर में अपना फोन चेक करती कि जरूर उनका मैसेज आया होगा।

उस वक्त मैं बहुत निराश हो गई थी। मैंने सोचा कि ये manifestation technique जैसी चीजें काम नहीं करती। उसके बाद मैने let go के बारे में सुना यानी कि manifestation technique करना और उसके बाद भगवान के हाथ में सौंप देना। आप इस बारे में बिल्कुल भी चिंता नहीं करते कि आपकी manifestation कब पूरी होगी या कैसे पूरी होगी या आप बिल्कुल भी इंतजार में नहीं रहते।

तो दूसरी बार मैने डिसाइड किया कि मैं call manifestation technique 21 दिनों तक करूंगी और let go कर दूंगी। मेरा let go इस वजह से हो पाया क्योंकि मेरे exams थे और मैने डिसाइड किया था कि इन exams में मैं अपनी जी जान लगा दूंगी।

प्लान के मुताबिक, 21 दिनों तक मैंने call manifestation technique की और उसके बाद मैने let go कर दिया। मैं अपने exams की तैयारी में पूरी तरह जुट गई। Manifestation technique पूरी हुए करीब पांच-छह दिन ही हुए होंगे कि मेरे बॉयफ्रेंड ने व्हाट्सएप कॉल की। उस वक्त मेरा इंटरनेट बंद था तो मुझे पता नहीं चला तो मैने नहीं उठाई।

उसके बाद उसने व्हाट्सएप मैसेज किया कि मैं तुमसे बात करना चाहता हूं। ये भी मैने नहीं देखा क्योंकि मेरा इंटरनेट बंद था। उसके बाद, उसने बहुत सारे लव मैसेजेस और कॉल किए। मुझे इसके बारे में बिल्कुल भी पता नही था।

फिर जब मैंने अपना इंटरनेट चालू किया तो उसके इतने सारे मैसेज और कॉल थी। फिर मैने उससे बात करी। लेकिन सबसे अमेजिंग बात तो ये है कि जैसा मैं पहले सोचती थी कि उसकी कॉल से मैं खुश होऊंगी, नाचने लगूंगी, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मैं बिल्कुल न्यूट्रल थी।

उस दिन ही हम दोनो के बीच सब कुछ ठीक हो गया। लेकिन अब मेरे मन में उसके लिए वो तड़प नहीं है। अब मेरा पहला फोकस मैं हूं। मेरा पहला लक्ष्य गवर्नमेंट जॉब है। मैंने उसे भी बोल दिया है कि पहले मैं जॉब लगूंगी, उसके बाद शादी के बारे में सोचेंगे। ये सब कुछ let go और call manifestation technique की वजह से हुआ है। Thank you universe.

Conclusion

यदि आप किसी अपने से मनमुटाव में है या आपकी किसी भी कारण से बात नही हो रही और आप अपने बीच के इस तनाव को खत्म करना चाहते है तो call manifestation technique जरूर करे। इससे आपको मनचाहे परिणाम जरूर मिलेंगे लेकिन इसके लिए आपको निरंतरता के साथ ये call manifestation technique करनी होगी। आप हमारी वेबसाइट पर इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ सकते है।

FAQ: call manifestation technique

call manifestation technique को कितने दिनों तक करना चाहिए?

call manifestation technique को कम से कम 21 दिनों तक जरूर किया जाना चाहिए क्योंकि वैज्ञानिकों ने माना है कि आपके अवचेतन मन की प्रोग्रामिंग के लिए आपको 21 दिन चाहिए होते है। बाकी अगर आप इसे 21 दिनों से ज्यादा समय तक करना चाहे तो भी कर सकते है।

क्या call manifestation technique सच में काम करती है?

जी हां, call manifestation technique काम करती है। इसने करोड़ो लोगों के लिए काम किया है और यदि आप इसे करेंगे तो ये आपके लिए भी काम करेगी। लेकिन इसे पूरे विश्वास के साथ किया जाना जरूरी है।

क्या call manifestation technique में affirmations बोलना जरूरी है?

Affirmations सभी manifestation technique का भाग होती है। यदि आप कोई भी manifestation technique नहीं करते और केवल affirmation technique करते हो तब भी आपकी मैनिफेस्टेशन पूरी हो जाती है क्योंकि affirmation आपके पुराने नेगेटिव पैटर्न को तोड़ देती है। और manifestation के लिए आपके पुराने नेगेटिव पैटर्न को तोड़ना बहुत जरूरी है।

call manifestation technique में रोजाना कितनी बार affirmation बोलनी चाहिए?

अगर आप बहुत व्यस्त रहते है तो call manifestation technique में आपको रोजाना कम से कम एक बार 15 मिनट के लिए affirmation जरूर बोलनी चाहिए। लेकिन यदि आप फ्री रहते हो तो दिन मे तीन बार 15-15 मिनट के लिए affirmation जरूर करे।

People also read:

1001 angel number meaning in hindi: जानिये ईश्वर का अपने लिए संदेश

ho’oponopono prayer benefits in hindi: इसे करने के फायदे और चमत्कार

Leave a Comment