law of attraction height increase success stories in hindi

आज के आर्टिकल में मैं कुछ लोगो की law of attraction height increase success stories in hindi शेयर कर रही हूं। इन लोगो ने law of attraction की मदद से अपनी desired height मैनिफेस्ट की है। इन सभी ने अलग-अलग मैनिफेस्टेशन टेक्नीक की है और सभी को रिजल्ट मिले है।

अंत वाली law of attraction height increase success stories में तो उन्होंने अपनी हाइट 7 इंच बढ़ाई है, 25 साल की उम्र में। अक्सर हम मानते है कि 20 साल की उम्र तक ही लंबाई बढ़ती है लेकिन उन्होंने 25 साल की उम्र में 7 इंच हाइट बढ़ाई है। ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। तो आइए पढ़ते है law of attraction height increase success stories in hindi

law of attraction height increase success stories: अंजली की सक्सेस स्टोरी

नमस्ते, मेरा नाम अंजली है। मुझे अपनी law of attraction height increase success stories आपके साथ शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है। जब मैं 12 साल की थी तभी मेरे पीरियड आना शुरू हो गए थे और मेरा वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया था। उस वक्त मेरी लम्बाई (height) कम ही थी और बढ़ना भी बंद हो गई।

मुझे मेरी कम हाइट के कारण बहुत इनसिक्योर फील होता है और मेरा कॉन्फिडेंस भी बिल्कुल खत्म हो चुका था। अब मैं 18 साल की हूं और आज से तीन साल पहले मैंने the secret मूवी के बारे में सुना और फिर देखी।

लेकिन उस वक्त मुझे law of attraction पर उतना विश्वास नहीं था, इस कारण मुझे law of attraction से रिजल्ट नहीं मिले। तो मैंने कुछ दिन ट्राई किया और फिर इसे छोड़ दिया और भूल गई।

इसके 2 साल बाद यानी की अब से 1 साल पहले मैंने फिर से अपनी हाइट के लिए law of attraction किया लेकिन इस बार मैने पूरे विश्वास और फीलिंग के साथ manifestation techniques करी। मैं रोज सुबह और शाम affirmation बोलती। मेरी affirmation थी कि मैं लंबी हूं और मेरी हाइट 5’6″ है।

मैं ये भी कल्पना करती कि लोग मुझसे पूछ रहे है कि तुम्हारी हाइट कितनी है और मैं मुस्कुराकर जवाब दे रही हूं कि मेरी हाइट 5’6″ है। मैं ऐसा पूरी फीलिंग के साथ विजुलाइज करती थी।

साथ ही, मैं वो सब कुछ करती जो मुझे लंबा महसूस कराता था। मैं विजुलाइज करती कि मेरे पैर लंबे और स्लिम है इसलिए मैं थोड़ी बड़े साइज की चप्पल पहनती। मैं ये भी विजुलाइज करती की मेरे हाथ स्लिम और लंबे है। साथ ही मैं रोजाना gratitude journal में भी अपनी हाइट के बारे में लिखती।

मैं रोजाना एक्सरसाइज और मेडिटेशन भी करती जिससे मैं पूरे दिन अच्छा महसूस करती। मैने लगभग 6 महीने तक ये सब कुछ किया और फिर व्यस्तता के कारण छोड़ दिया। लेकिन मेडिटेशन और एक्सरसाइज मैं अब भी करती हूं।

फाइनली इसे छोड़ने के 3 या 4 महीने बाद ही मैने देखा कि मेरे कपड़े छोटे हो रहे है। मुझे कॉम्प्लीमेंट भी मिलने लगे कि मैं लंबी दिखती हूं। लेकिन मैने खास ध्यान नहीं दिया और हाइट चेक नहीं की।

अब एक दिन मुझे अचानक ख्याल और खुद की हाइट मापी तो मेरे आंसू आ गए। मेरी हाइट बिल्कुल 5’6″ थी। मैं बहुत खुश हूं। अब लोग मुझसे सच में पूछते है कि तुम्हारी हाइट इतनी कैसे बढ़ी। तो मैं सबको मुस्कुराकर जवाब देती हूं कि ये जादू है।

Thank you universe. मेरी मैनिफेस्टेशन पूरी करने के लिए। मुझे अब पता है कि सब कुछ हासिल किया जा सकता है, बस आपको विश्वास होना चाहिए। आपके अंदर उतनी मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए।

law of attraction height increase success stories: पूजा राणा की सक्सेस स्टोरी

मेरा नाम पूजा राणा है। ये मेरी law of attraction height increase success stories है। मेरे ख्याल से desired height मैनिफेस्ट करना बहुत आसान है लेकिन लोग जानबूझकर इसे कॉम्प्लिकेटेड बना लेते है। मेरा मानना है कि हाइट मैनिफेस्ट करना बहुत ईजी और सिंपल है।

मैं बीते 6 महीनों से एक subliminal सुन रही हूं और इसने मेरे लिए जादू की तरह काम किया है। मैंने वो subliminal पूरी रात वीडियो को लूप पर लगाकर सुना है और एक पूरे सप्ताह में मेरी हाइट 0.5 इंच बढ़ गई। मैं ज्यादा हाइट के लिए कोई बहुत अधिक obsessed नहीं थी लेकिन मेरी हाइट 5’3″ है और मैं 5’6″ चाहती थीं।

साथ मैं मैने कुछ affirmations भी ट्राई किए। जैसे कि “हर सेकंड मेरी हाइट हजार गुना बढ़ रही है।”, “मेरी हाइट ऑलरेडी 5’6″ है।” और “मैं जो भी खाना खाती हूं वो मेरी हाइट को हजार गुना बढ़ा देता है।” मैं विजुलाइज करती थी कि मैं लोगों को अपनी हाइट 5’6″ बता रही हूं।

law of attraction height increase success stories in hindi

मैंने कोई let go नहीं किया और न ही मैं हाइट के लिए ऑब्सेस्ड थी। बस धैर्य की जरूरत थी जो मेरे अंदर बहुत सारा था। मैं पूरे दिन व्यस्त रहती हूं इसलिए मैं जो भी करती थी, बस सोने से पहले करती थी। धीरे-धीरे मेरी हाइट बढ़ना शुरू हुई और छह महीने में मेरी हाइट 5’6″ हो गई।

कभी-कभी मुझे लगता था कि एक पॉइंट के बाद हाइट नहीं बढ़ रही है लेकिन ये सच नहीं था। मैने छह महीने subliminal सुने हैं तब मेरी हाइट मैनिफेस्ट हुई है। मैं subliminal को काफी टाइम से फॉलो कर रही हूं और ये मेरे लिए बहुत हेल्पफुल रहे है। उम्मीद करती हूं कि मेरी law of attraction height increase success stories in hindi से आपको हेल्प मिलेगी। धन्यवाद।

law of attraction height increase success stories: देव की सक्सेस स्टोरी

मेरा नाम देव है और आज मैं अपनी law of attraction height increase success stories in hindi आपके साथ शेयर करूंगा। मेरा इस law of attraction height increase success stories को आपके साथ शेयर करने का एकमात्र मकसद यही है कि आप लोगों को यकीन हो जाए कि law of attraction सच में काम करता है।

मेरी हाइट 5’4″ थी। आप सोचकर देखिए कि एक लड़का इतनी हाइट में कैसा दिखती होगा। ऊपर से मेरा वजन भी बढ़ने लगा था। खैर अट्रैक्टिव तो मैं काम वजन में भी नहीं लगता था। मेरे कॉलेज ग्रुप में सभी लड़के लंबे थे। उनमें से कोई भी 5’9″ से नीचे नहीं था। वो सब बहुत अच्छे दिखते थे और कई बार वो मेरा मजाक भी बनाते।

मैं बहुत परेशान रहने लगा था। मैने बिल्कुल घूमना-फिरना बंद कर दिया था। मेरा कॉन्फिडेंस बिल्कुल खत्म हो चुका था। एक दिन मैं खूब रोया कि भगवान आपको मुझे बनाना हो था तो ऐसा क्यों बनाया। और रोते हुए ही सो गया।

उठने के बाद यूट्यूब पर स्क्रॉल करते हुए मुझे एक law of attraction height increase success stories के नाम से वीडियो देखी। मैं नहीं जानता था कि law of attraction के नाम की भी कोई चीज होती है पर मैंने उस वीडियो को प्ले किया।

उस वीडियो में किसी लड़की की law of attraction height increase success stories थी जिसमें उसने छह इंच तक हाइट बढ़ाई थी। वीडियो को देखते ही मेरे मन मे ये तो पक्का हो गया कि ये मेरे लिए काम करेगा। उस वीडियो में बताया कि उस लड़की ने हाइट बढ़ाने के लिए water manifestation technique की थी।

मैने कुछ दिनों तक law of attraction और water manifestation technique के बारे में रिसर्च करी और इसे करना शुरू कर दिया। मैं दिन में जितनी भी बार पानी पीता, affirm करके पीता। मैं affirm करता कि मेरी हाइट 5’9″ है और मैं बिल्कुल स्लिम ट्रिम हूं।

मैं रात को सोते वक्त विजुलाइज भी करता कि मेरे ग्रुप के लड़को के बराबर ही मेरी हाइट है। मैं भी हैंडसम दिख रहा हूं और वो मेरी तारीफ कर रहे है।

मैने 3 महीने तक ऐसा लगातार किया और उसके बाद मेरे एग्जाम आ गए तो पता नहीं कब करना छोड़ दिया। इसके 2 महीने बाद ही चमत्कार हुआ। मेरी सारी पैंट्स और शर्ट छोटी होने लगी। पहले तो मुझे लगा वहम है। लेकिन एक दिन मेरी मम्मी ने कहा कि तुम लंबे हो गया हो।

इस वक्त भी मैने कुछ खास ध्यान नहीं दिया और मैं नए कपड़े ले आया। पता नहीं क्यों मैं अपने साइज से थोड़े बड़े कपड़े लाया था। और एक महीने में ही वो मुझे बिल्कुल फिट आने लगे। फिर भी मैंने ध्यान नहीं दिया। उस वक्त हमारा कॉलेज भी फिर से शुरू हो चुका था और मुझे काफी कॉम्प्लीमेंट भी मिलने लगे कि तू लम्बा हो गया है और अब हैंडसम दिखता है। पर पता नहीं क्यों मुझे याद नहीं आया कि मैने कोई manifestation technique करी है।

एक दिन मैं छत पर एक दीवार के पास खड़ा था। उस दीवार पर मैंने निशान लगाया था जब मेरी हाइट 5’4″ थी। मुझे अचानक से वो निशान दिखा तो मैं यूं ही उसके पास जाकर खड़ा हो गया और मैं जोर से बोला ‘ओह माई गोड’ क्योंकि मैं अब उस निशान से काफी ऊपर था।

मैने नीचे जाकर अपनी हाइट मापी तो 5’9″ से थोड़ी ही कम थी और मैं ये law of attraction height increase success stories आपके साथ 5’9″ का होने के बाद शेयर कर रहा हूं। मेरा विश्वास करिए law of attraction से सब कुछ संभव है, बस आपको टाइम देना पड़ेगा। रातों रात मैनिफेस्ट नहीं होता। आपको 3 महीने तो इसे फॉलो करना ही होगा। धन्यवाद।

law of attraction height increase success stories: 7 इंच तक हाइट बढ़ाई

मैं अपना नाम शेयर नहीं करना चाहती। मैं आप लोगों के साथ मेरी law of attraction height increase success stories in hindi शेयर कर रही हूं। उम्मीद करती हूं कि मेरी ये सक्सेस स्टोरी आपकी हेल्प करेगी।

मेरी उम्र 25 साल है और डेढ़ साल पहले मेरी हाइट 4’9″ थी। इतनी कम हाइट के कारण हमेशा से ही मेरे अंदर आत्मविश्वास की कमी थी। अपने स्कूल कॉलेज में मेरी हाइट अपनी क्लास के बच्चो में सबसे कम थी।

मेरे घरवाले मेरे लिए रिश्ता ढूंढ रहे थे लेकिन सामने वालों को अक्सर मैं कम हाइट के कारण पसंद नहीं आती। उन्हें रिश्ता ढूंढते हुए 2 साल हो गए थे पर कोई भी रिश्ता नहीं मिल रहा था। मेरे से छोटी बहन का भी रिश्ता हो गया था।

मैं ज्वाइंट फैमिली में रहती हूं तो अब मुझे यहां भी शर्मिंदगी होने लगी। एक दिन मेरी बेस्ट फ्रेंड ने मुझे water manifestation technique के बारे में बताया और कहा कि तू इसे कर और मुझे पूरा यकीन है कि तुझे रिजल्ट मिलेगा। उसने water manifestation technique से अपनी स्किन प्रोब्लम को ठीक किया था और वो भी चमत्कार ही था।

Water Manifestation Success stories: 4 चमत्कारी कहानियां

मैने water manifestation technique को लगभग चार महीने तक किया और उसके बाद छोड़ दिया या let go कर दिया। मैने इस technique को पूरे विश्वास के साथ किया था और मुझे लगने लगा था कि मैं 5’5″ की हूं। एक्चुअली मैं अपनी हाइट 5’5″ ही विजुलाइज करती थी।

इसके कुछ ही महीनों बाद मैं एक शादी में गई तो वहां मुझे कॉम्प्लीमेंट मिले कि मैं बहुत सुंदर दिखती हूं और लंबी हो गई हूं। मुझे उनकी बात पर यकीन नहीं हो रहा था। शादी के बाद जब मैं अपने घर आई और हाइट मापी तो मैं 5’3″ की थी। मैं बहुत खुश हुई और भगवान को धन्यवाद किया।

उसके बाद भी मेरे मन मे विश्वास था कि मैं 5’5″ की हो जाऊंगी लेकिन अब करीब डेढ़ साल बाद मैं 5’6″ की हूं। मैं अपनी हाइट से खुश हूं और अब मेरा कॉन्फिडेंस भी बढ़ने लगा है और मेरे लिए रिश्ते भी आने लगे है।

Conclusion

तो ये थी आज की कुछ law of attraction height increase success stories in hindi. इन चारों height increase success stories में एक बात कॉमन है कि उन्होंने धैर्य रखा। आप भी यदि अपनी हाइट manifest कर रहे हो तो आपको भी धैर्य रखना है। किसी भी प्रकार की टाइम लिमिट नहीं रखनी है और भगवान पर भरोसा रखना है। 

आप हमारी वेबसाइट पर इसी तरह के और law of attraction success stories in hindi भी पढ़ सकते है।

call manifestation technique: जो आपके रिश्तों को मजबूत बनाएगी

FAQ: law of attraction height increase success stories in hindi

क्या law of attraction से हाइट मैनिफेस्ट की जा सकती है?

हां, आप law of attraction से हाइट मैनिफेस्ट कर सकते हों। लाखों लोगों ने इसे किया है।

क्या ये law of attraction height increase success stories in hindi सच्ची है?

जी बिलकुल, हमारी law of attraction height increase success stories in hindi बिल्कुल सच्ची है। अनुभावको ने खुद इन्हे भेजा है।

क्या water manifestation technique से हाइट मैनिफेस्ट की जा सकती है?

हां, आप water manifestation technique से हाइट मैनिफेस्ट कर सकते हो।

क्या affirmation से हाइट बढ़ाई जा सकती है?

हां, केवल affirmation technique से भी आप अपनी हाइट बढ़ा सकते है। इसके लिए आपको कम से कम 3 महीने तक affirmation बोलनी है और visualization करना है।

Leave a Comment