दोस्तों, आजकल 17 second manifestation technique बहुत लोकप्रिय हो रही है। सोशल मीडिया पर आए दिन हम 17 second manifestation के बारे में सुनते है। आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि 17 sec manifestation में आपको अपनी इच्छा पर केवल 17 सेकंड फोकस करना होता है और आपकी इच्छा manifest हो जाती हैं।
जितनी अधिक 17 second manifestation technique वायरल हुई है, लोगों के मन में इस टेक्निक के बारे में उतने ही अधिक सवाल भी उठे है। लोगों के मन में अक्सर ये सवाल होता है कि क्या 17 second manifestation technique से सच में 17 सेकंड में मैनिफेस्ट किया जा सकता है और क्या इसे करना इतना आसान है?
आज के आर्टिकल में 17 second manifestation technique के बारे में आपको सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे। आप जानेंगे कि 17 second manifestation technique क्या है (what is 17 second manifestation in hindi), 17 second manifestation कैसे करे (how to do 17 second manifestation) और इसके पीछे का विज्ञान क्या है? आइए जानते है 17 second manifestation technique in hindi-
17 second manifestation technique क्या है (what is 17 second manifestation)
17 second manifestation technique के बारे में सबसे पहले अब्राहम हिक्स ने बताया था इसलिए इसे 17 second manifestation technique abraham hicks भी कहा जाता है। Abraham Hicks कहते हैं कि जब भी आप 17 सेकंड तक अपने चेतन मन में किसी विचार पर शुद्ध रूप से फोकस करते है तो वैसा ही आपके वास्तविक जीवन में होने लगता है।
शुरुआत में आपको केवल 17 सेकंड तक ही अपनी इच्छा को visualize करना होता है लेकिन धीरे-धीरे आपको अपने फोकस को 68 सेकंड तक बढ़ाना होता है। जब आपका फोकस 68 second तक का हो जाता है तो आप recieving mode में आ जाते है और वो चीज आपकी जिंदगी में manifest हो जाती है।
पर शर्त यह है कि 17 सेकंड तक आप उस एक ही विचार पर शुद्ध रूप से ध्यान केंद्रित कर पाए। इस बीच आपके मन में कोई दूसरा thought नहीं आना चाहिए। शुरुआत में यह मुश्किल लगता है क्योंकि मन मस्तिष्क की सरंचना ही ऐसी है कि इसमें हर मिनट सैंकड़ों विचार आते है। इस कारण से बहुत सारे लोग हार मान लेते है और उन्हें परिणाम नही मिलते।
यदि आप भी 17 सेकंड तक किसी एक विचार पर concentrate नहीं कर पाते है तो घबराने की जरूरत नही है। 90% लोगों की concentration power इतनी ही होती है, लेकिन इसे बढ़ाया जा सकता है। 17 second तक फोकस कैसे करें? इसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।
Abraham Hicks कौन है?
Abraham खुद को ‘गैर-भौतिक चेतना का समूह’ मानते है। वो हम लोगो की तरह भौतिक व्यक्तित्व नहीं है। वो सिर्फ एक अहसास है। कुछ लोगों के लिए ये समझना मुश्किल हो सकता है। पर जैसे हमारे भारतीय संस्कृति में कुछ पुजारियों में देवी-देवता प्रवेश कर जाते है और उन्हें वो अंतः प्रेरणा द्वारा लोगों की समस्याओं से अवगत करा देते है।
ऐसे ही कुछ Abraham है जो Esther Hicks को आंतरिक प्रेरणा के माध्यम से अपनी शिक्षाएं देते है। Esther Hicks के नाम पर ही Abraham को Abraham Hicks के नाम से जाना जाता है।
Esther Hicks एक अमेरिकन मोटिवेशनल स्पीकर है और उन्होंने अपने पति Jerry Hicks के साथ 9 से भी अधिक पुस्तकें लिखी है। इनमे से सबसे मुख्य पुस्तक The Law of Attraction है।
17 second manifestation technique कैसे काम करती है (Science behind 17 second manifestation technique)
Abraham Hicks बताते है कि 17 second manifestation technique में आप जब विशुद्ध रूप से किसी एक ही विचार पर ध्यान केंद्रित करते है तो वो संदेश के रूप में आपके अवचेतन मन तक पहुंच जाता है। जब आपका अवचेतन मन कोई भी संदेश को स्वीकार कर लेता है तो इसे Quantum field में frequency के रूप में भेजने लगता है।
जैसे-जैसे आपके विचारों की फ्रीक्वेंसी बढ़ती है, वैसे-वैसे law of attraction के अनुसार आप उसे अपने जीवन में आकर्षित करने लगते है। जब आपके विचारो द्वारा quantum field में पहुंचाई गई frequency उस चीज के बराबर हो जाती है तो वह आपके वास्तविक जीवन में आ जाती है।
हम 17 सेकंड तक ही एक विचार पर फोकस क्यों करते है?
अब आपके मन में आ रहा होगा कि 17 second का क्या महत्व है? तो इसका कारण यह है कि 17 second को आपके विचारों का प्रज्वलन बिंदु (Ignition point) माना जाता है। जब आप शुद्ध रूप से किसी एक विचार पर 17 सेकंड के लिए focus करते है तो आपके मन में उसी तरह के और विचार प्रज्वलित होने लगते है। और जब आपके इन विचारों की फ्रीक्वेंसी आपकी इच्छा के बराबर हो जाती है तो आप इसे मैनिफेस्ट कर लेते है।
आपने butterfly effect के बारें में सुना होगा। इसके अनुसार जब तितली अपने पंख हिलाती है तो वायुमंडल में कुछ छोटे-छोटे परिवर्तन होते है जो अंततः किसी बड़े चक्रवात का कारण बन सकते है या उनका रुख बदल सकते है।
इसी तरह, 17 सेकंड सुनने में बहुत कम लगता है लेकिन जब आप किसी एक विचार पर 17 second के लिए फोकस करते हो तो ब्रह्मांड इस पर 2000 action hour जितना काम कर देता है। जब आप 34 second तक फोकस करते हो तो बैकग्राउंड में ब्रह्मांड 20,000 घंटो तक का काम करता है और जब आप 68 second तक फोकस करते हो तो ब्रह्मांड के action hour 2 लाख हो जाते है।
पर इसे करना इतना आसान नहीं है जितना हमें सुनकर लगता है। हमें अपने दिमाग को शांत और एकाग्र बनाना होता है और तभी संभव हो पाता है कि 17 second लगातार एक ही विचार पर फोकस रहे।
17 second manifestation technique कैसे करें (how to do 17 second manifestation)
किसी भी काम को करना तब तक ही मुश्किल लगता है जब आप इसे करना सीख नहीं जाते या आपने इसकी प्रैक्टिस नहीं की होती है। जब आप इसे कुछ दिन कर लेते है तो आपको ये आसान लगने लगता है। ऐसा ही 17 second manifestation technique के साथ है। शुरुआत में आप फोकस करने की कोशिश करेंगे तो आपका मन भटकेगा या विरोधी विचार आयेंगे पर कोशिश करेंगे तो आपके विचार स्थिर होने लगेंगे और आप आसानी से 68 सेकंड तक फोकस कर पाएंगे।
इसलिए हम आपको इसे 17 second manifestation technique को 90 दिनों तक करने की सलाह देते है क्योंकि यदि आप पहले फोकस नहीं भी कर पा रहे है तो भी 90 दिनों में आपका फोकस आसानी से 68 second तक चला जायेगा। आइए अब 17 second manifestation technique step by step सीखते है-
1. अपने लिए शांत कमरा चुने
जब आप ध्यान या मैनिफेस्टेशन टेक्नीक करते है तो सबसे पहला काम कोई शांत जगह ढूंढना होता है जहां कोई भी आपको डिस्टर्ब न करे ताकि आप आसानी से फोकस कर पाए। जरूरी नहीं कि आप 17 second manifestation technique को कमरे में ही करें बल्कि आप किसी भी शांत जगह को चुन सकते है जहां शोर न हो।
2. अपनी एक इच्छा निश्चित करे
अब आपको अपनी कोई एक इच्छा चुननी है जिसे आप manifest करना चाहते है। एक बार में आप केवल एक ही इच्छा के लिए इस 17 second manifestation technique को कर सकते है। अगर आपकी अधिक इच्छाएं है तो जब आपकी एक wish पूरी हो जाए उसके बाद ही दूसरी शुरू करें वरना मिश्रित परिणाम मिल सकते है।
3. 2 मिनट तक अपनी सांसों को महसूस करे
ऐसा करना बहुत जरूरी है। सुखासन में बैठ जाए। जब आप कुछ देर के लिए अपनी सांसों पर ध्यान एकाग्र करेंगे तो आपके चेतन मन से विचारों का प्रवाह कम हो जायेगा और आपको visualization में मदद मिलेगी। आपके पास समय है तो आप 10 से 15 मिनट तक अपनी सांसों को महसूस करें अर्थात आंखें बंद करके हर आती-जाती सांस को महसूस करे।
4. 17 second तक visualize करो
तीसरे चरण को पूरा करने के बाद आपका मन और शरीर कुछ हल्का हो जायेगा। अब आपको 17 सेकंड तक अपनी इच्छा को visualize करना है। जैसे आप कोई गाड़ी चाहते है तो आप मन में सोचे कि वो गाड़ी आपको मिल गई है। आप उस असली खुशी को visualize करते हुए महसूस करिए। 17 सेकंड तक किसी भी नकारात्मक या विरोधी विचार पर ध्यान न दे।
आप अपनी कोई affirmation भी बना सकते हैं जिसे आप मन में दोहराते हुए visualize करना है, इससे विजुलाइजेशन और अधिक आसान हो जाएगी।
अगर visualization करते वक्त आप आनंदित हो उठते है तो इसका मतलब है कि आप यूनिवर्स के साथ align हो रहे हो।और जिन लोगों के साथ ऐसा नहीं होता उन्हें और effort डालने की जरूरत है। एक टाइम के बाद आपको भी visualization में मजा आने लगेगा और आपको लगेगा कि वास्तव में वो चीज आपके पास है।
5. अपने फोकस को 68 सेकंड तक बढ़ाए
धीरे-धीरे आपको अपनी visualization को 68 second तक लेकर जाना है। जब आप 68 second तक एक ही विचार को विजुलाइज कर लेते है तो इसका मतलब है कि आपकी इच्छा जल्दी ही manifest होने वाली है।
6. 90 दिनों तक करे
आजकल सबसे बड़ी दिक्कत है कि लोगों को तुरंत रिजल्ट चाहिए। वो सोचते है कि मैं आज टेक्नीक करूंगा और मुझे 7 दिन में, 10 दिन में या एक महीने में रिजल्ट मिल जाए लेकिन आप इस तरह से जितना अधिक बैचेन होते है, उतने ही अपनी मैनिफेस्टेशन से दूर होते जाते है।
इसलिए आपको धैर्य के साथ कम से कम 90 दिनों तक 17 second manifestation technique जरूर करनी है। ऐसा नहीं है कि लोगों को 7 दिन में रिजल्ट नहीं मिलते। बहुत सारे लोगों को दूसरे दिन ही result मिल जाता है पर इसका कारण ये है कि वो बहुत पॉजिटिव है और उनमें धैर्य है। और वो manifestation technique शुरू करने से पहले ये नहीं सोचते कि मुझे कल रिजल्ट मिलेगा या महीने बाद। ऐसा भी हो सकता है कि आपको भी 90 दिनों से पहले रिजल्ट मिल जाए।
7. सकारात्मक रहे और let go कर दे
कुछ लोग manifestation technique करते वक्त तो पॉजिटिव रहते है लेकिन बाद में पूरे दिन नेगेटिव सोचते है या बोलते है। ऐसा करने से यूनिवर्स आपकी इच्छा के लिए काम करना बंद कर देता है। इसलिए पूरे दिन पॉजिटिव रहिए। जब भी नेगेटिव विचार आए, अपना ध्यान दूसरी जगह लगा ले।
आपको इस manifestation technique को 90 दिनों तक करने के बाद बंद कर देना है। इसके बाद आप सब कुछ ब्रह्मांड पर छोड़ दीजिए और पॉजिटिव रहे। अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यस्त हो जाए। इसे ही Let Go कहते है। इंतजार न करे कि आपकी इच्छा कब पूरी होगी क्योंकि इसे भी नेगेटिव माना जाता है।
CALL MANIFESTATION TECHNIQUE: जो आपके रिश्तों को मजबूत बनाएगी
17 second manifestation technique और टेस्ला कोड 369 का एक साथ प्रयोग कैसे करे
निकोला टेस्ला ने बताया कि 369 नंबर ब्रह्मांड की चाबी है। इस नंबर से आप जो चाहे वो पा सकते है। चूंकि इस 369 कोड के बारे में निकोला टेस्ला ने बताया इसलिए इसे टेस्ला कोड भी कहते है। जब इस टेस्ला कोड को 17 second manifestation technique के साथ use करते है तो इस technique का प्रभाव और भी बढ़ जाता है।
इसके लिए आपको 17 second manifestation technique को सुबह के समय 3 बार, दोपहर में 6 बार और रात में सोने से ठीक पहले 9 बार करना होता है। इस प्रकार दिन में 18 बार करना होता है। 369 कोड बहुत मैजिकल है और इससे आपकी manifestation की स्पीड और अधिक बढ़ जाती है।
17 Second Manifestation Rule in Hindi
मैं कुछ नियम या सावधानियां बता रही हूं, जिनका आपको 17 second manifestation technique करते वक्त ध्यान रखना है-
- जल्दबाजी में न रहे: अधिकतर लोग manifestation technique करते समय यही गलती करते है। वो जल्दबाजी में रहते है और सोचते है कि मुझे कुछ दिनों में ही रिजल्ट मिल जाए। जब रिजल्ट नहीं मिलता तो उनमें Negativity आ जाती है।
- धैर्य रखे: आपको धैर्य रखना है और ब्रह्मांड पर विश्वास रखना है कि वो आपकी सुन रहे है।
- सकारात्मक रहे: आपकी पॉजिटिविटी manifestation की स्पीड को कई गुना बढ़ा देती है इसलिए पॉजिटिव रहिए। केवल और केवल अच्छा सोचे और खुश रहे।
- नियमित रूप से टेक्नीक करे: आपको 17 second manifestation technique को 90 दिनों तक रोज करना है। यदि कोई भी दिन छूट जाता है तो वापस पहले दिन से शुरू करे।
- अपनी इच्छा के बारे में नेगेटिव मत बोले: कई बार बातों-बातों में हम नेगेटिव बोल देते है। आपको अपनी मैनिफेस्टेशन के बारे में किसी से भी नेगेटिव नहीं बोलना है।
17 second manifestation Success Stories
आइए 17 second manifestation technique की एक success story भी पढ़ते है:
मेरा नाम राहुल है और मैं दिल्ली (भारत) से हूं। मेरी उम्र 30 साल है। मैं शादीशुदा हूं और मेरा एक 5 साल का बेटा है। इस तरह से फैमिली में हम तीन सदस्य है। मेरे माता-पिता मेरे भाई के साथ अलग रहते है।
मैं एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता हूं। 2 साल पहले मेरी एक लिमिटेड सी ही सैलरी थी जिससे अपने मकान के बिलों का भुगतान करता था और परिवार की जरूरतें पूरी करता था। मेरा सपना था कि मैं खुद का अच्छा सा घर खरीदूं लेकिन मेरी जेब मेरा साथ नहीं दे रही थी।
मेरी जितनी बचत थी उसमे तो मैं अपनी पसंद का घर सोच भी नहीं सकता था। मैं बहुत परेशान रहने लगा था। एक दिन मेरे ऑफिस के सहकर्मी ने मुझे 17 second manifestation technique के बारे में बताया। उसने बताया कि इस टेक्निक से उसने 2 बार प्रमोशन और अपनी शादी मैनिफेस्ट करी है।
मुझे यकीन नही हुआ और मैने घर आकर यूट्यूब पर 17 second manifestation technique के बारे में देखा। फिर मैने सोचा कि चलो करके देखने में अपना क्या जाता है। मैने ये बात मेरी पत्नी को भी बताई और अगले ही दिन हम दोनों ठीक वैसा ही घर देखने गए जैसा हमें चाहिए था लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा थी।
हम दोनों घर आए और उसी दिन 17 second manifestation technique करना शुरू किया। हम दोनों visualize करते कि वो घर हमारा है और घर में अलग-अलग एक्टिविटीज visualize करते। शुरुआत में तो मैं 10 सेकंड भी फोकस नहीं कर पाता था लेकिन 2 महीने में ही मैं 68 second तक विजुलाइज करने में सफल रहा।
इसी बीच मेरा प्रमोशन भी हो गया और सैलरी भी बढ़ गई तो बचत भी बढ़ने लगी। मैने तीन महीने इस टेक्निक को किया होगा कि मुझे एक और पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया। काम कुछ ही घंटों का था लेकिन सैलरी काफी बढ़िया थी, इस कारण मैने इसे भी ज्वाइन कर लिया।
इसके बाद में काफी व्यस्त हो गया और कब 17 second manifestation technique को करना छोड़ दिया, पता ही नहीं चला। मैं और मेरी पत्नी दोनो ही इस बारे में भूल गए।
पार्ट टाइम जॉब ज्वाइन किए हुए 6 महीने ही हुए थे। एक दिन मेरी छुट्टी थी और मैं और मेरी पत्नी बैठक में चुपचाप ही बैठे थे। मैं भगवान का मन ही मन धन्यवाद कर रहा था क्योंकि इन छः महीनों में हमारी जिंदगी काफी बेहतर हो गई थी। मैं पहले से दोगुने से ज्यादा कमा रहा था। तभी प्रॉपर्टी डीलर का फोन आया और उसने बताया कि हमने जो घर कई महीनो पहले देखा था उसका मालिक विदेश जा रहा है और बस किसी तरह इस घर को बेचना चाहता है।
वो उस घर को आधी कीमत में ही दे रहा था। सुनते ही मैं बहुत खुश हो गया। उतनी बचत तो मेरे पास पड़ी थी। मेरी पत्नी भी पास ही बैठी थी और वो भी बहुत खुश थी। हमने भगवान का धन्यवाद किया। 1 महीने में ही घर की रजिस्ट्री हो गई और हम उसमे चले गए। ये बिल्कुल जादू की तरह हुआ है। मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है। मुझे लगता है कि मैने कोई जादू की छड़ी पा ली है।
निष्कर्ष
17 second manifestation technique से आप सब कुछ manifest कर सकते है। आप नौकरी, प्यार, बिजनेस, प्रमोशन, स्वास्थ्य या कुछ भी manifest करना चाहते हैं 17 second rule आपके लिए बेस्ट है। इस 17 second manifestation technique को करना शुरुआत में थोड़ा मुश्किल लग सकता है लेकिन जब आप इसमें पारंगत हो जायेंगे तो आपको लगेगा कि आपने कोई जिन्न कब्जे में कर लिया है।
अगर आपको ये 17 second manifestation technique अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। यदि आप law of attraction से जुड़े आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करें।
FAQ: 17 Second Manifestation Technique in Hindi
क्या 17 second manifestation technique से negative thoughts को खत्म किया जा सकता है?
हां, आप 17 second manifestation technique से अपने मन के negative thoughts को खत्म कर सकते हो। इसके लिए आपको 17 second तक visualize करना है कि आप positive है और केवल positive ही सोचते है।
17 second manifestation technique in hindi क्या है?
17 second manifestation technique में आपको अपनी इच्छा पर 17 second तक ध्यान केंद्रित करना होता है। धीरे-धीरे इस समय को 68 सेकंड तक बढ़ाना होता है और आपकी वो इच्छा manifest हो जाती है।
17 नंबर का क्या महत्व है?
अंक ज्योतिष में 17 को आध्यात्मिक जागृति, नेतृत्व, सफलता और चुनौतियों का प्रतीक माना जाता है।
17 second manifestation technique के बारे में सबसे पहले किसने बताया?
17 second manifestation technique के बारे में सबसे पहले अब्राहम की आंतरिक प्रेरणा के माध्यम से एस्थर हिक्स ने बताया।
17 second manifestation technique को दिन में कितनी बार करना चाहिए?
17 second manifestation technique को दिन में कम से कम 3 बार करना चाहिए। इससे आपको इच्छा जल्दी manifest होती है।
ये भी पढ़े:
Water Manifestation Technique in Hindi: एक ग्लास पानी से मैनिफेस्ट करे
AIR MANIFESTATION TECHNIQUE: केवल अपनी सांसों से सब कुछ मैनिफेस्ट करे
1001 ANGEL NUMBER MEANING IN HINDI: जानिये ईश्वर का अपने लिए संदेश
LAW OF ATTRACTION HEIGHT INCREASE SUCCESS STORIES IN HINDI