Manifestation method success stories किसे पसंद नहीं होती? सबको law of attraction success stories का इंतजार रहता है, भले ही वो किसी और की क्यूँ न हो। इसी कड़ी में आज मैं आपके लिए खास 369 manifestation method success stories लायी हूं।
आजकल हर कोई 369 manifestation method की बात कर रहा है और करे भी क्यूँ नहीं? यह 369 manifestation technique है ही इतनी प्रभावशाली और आसान। manifestation technique success stories आपको उस technique को करने के लिए प्रेरित करती है तो आइए 369 manifestation method success stories in hindi पढ़ते हैं।
369 manifestation method success stories: राधिका को मिली जॉब
मेरा नाम राधिका है और मैं दिल्ली में रहती हूं। मैंने पढ़ाई में MBA किया है। मैं बचपन से ही मेहनती और प्रतिभाशाली छात्रा रही हूं। MBA की पढ़ाई पूरी होते ही मैने एक कंपनी में नौकरी शुरू की लेकिन छह महीने बाद ही मैने वो नौकरी छोड़ दी। इसका एकमात्र कारण यही था कि मुझे ऑफिस का माहौल पसंद नहीं था इसलिए मैने इसे तुरंत छोड़ना ही ठीक समझा।
मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था कि मेरे लिए दूसरी नौकरी ढूंढना इतना मुश्किल होने वाला है। मैने कई कंपनियों में आवेदन किया, इंटरव्यूज भी दिए लेकिन या तो मुझे कोई जवाब नहीं मिला या फिर रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।
लगातार छह महीनों तक मैं स्थाई नौकरी ढूंढती रही लेकिन मुझे कहीं से जवाब नहीं मिल रहा था। अब मैं अन्दर ही अंदर टूट रही थी और मेरा आत्मविश्वास भी कमजोर हो रहा था। मुझे कई जॉब्स के ऑफर तो मिले थे लेकिन वो मेरी योग्यता के अनुसार नहीं थे।
शुरुआत में तो मैं बहुत पॉजिटिव थी लेकिन अब नेगेटिव होने लगी थी और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर कमी कहां रह रही है। मेरे घर वाले भी अब चिंता में थे और रिश्तेदारों के भी ताने मिलना शुरू हो गए थे कि क्या पता इसे कंपनी से निकाला गया है या खुद छोड़ी है। सच कहूं तो मैं बहुत परेशान थी।
एक दिन मुझे यूट्यूब कम्युनिटी में एक 369 manifestation method success stories का पोस्ट देखा। जब मैने इसे पढ़ा तो ये मुझे बहुत ही अजीब सा लगा कि आखिर ये कैसे संभव हो सकता है। मैने इसके बारे मे यूट्यूब पर कई और वीडियो और 369 manifestation method success stories सुनी और कुछ ही दिनों बाद मैने डिसाइड किया कि मैं भी 369 manifestation method करूंगी।
उसी दिन मैं एक जर्नल खरीदकर लाई और मैने रोजाना सुबह 3 बार, दोपहर में 6 बार और रात में 9 बार एक वाक्य (affirmation) लिखना शुरू किया। मैं इस वाक्य को पूरे विश्वास के साथ लिखती और visualize करती कि मुझे जॉब मिल चुकी है।
मैं एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती हूं। मेरे ऑफिस का माहौल बहुत अच्छा है और मेरी सैलरी भी बढ़िया है।
शुरुआत में पांच-छह दिन तो मैं इसे केवल जर्नलिंग करते वक्त ही विजुलाइज करती थी लेकिन कुछ ही दिनों में मैं पॉजिटिव होने लगी और मुझे लगने लगा कि मैं जॉब के काबिल हूं और कोई बहुत अच्छी ऑपर्च्युनिटी मेरा इंतजार कर रही है। मुझे अब जॉब की चिंता नहीं रहती थी।
मेरे अंदर एक नया आत्मविश्वास भर गया था और मैने फिर से कई MNC में आवेदन भेजे और इन्टरव्यू देने शुरू किए। काफी सारी कंपनी से रिजेक्शन मिला लेकिन मैं बिल्कुल भी नहीं घबराई और इस बार मुझे रिजेक्शन से कोई फर्क ही पड़ा। बल्कि मैं इससे ज्यादा इंस्पायर हुई और मैने और अच्छी कंपनी में आवेदन भेजना शुरू किया।
मुझे उनसे इंटरव्यू कॉल आए और मैने इंटरव्यूज दिए। और फाइनली मुझे 3 बहुत बड़ी कंपनियों से ऑफर लेटर आए। इनमें एक मेरी फेवरेट थी और MBA करते वक्त मेरा एक सपना था कि मैं उस कंपनी के साथ कम करूंगी। फाइनली मैने उसका ऑफर एक्सेप्ट कर लिया और मुझे वो जॉब मिल गई। ये सब कुछ 369 manifestation method success stories वाली पोस्ट देखने के दो महीने के भीतर ही हो गया था।
ये जॉब मिलना मेरे लिए चमत्कार से कम नहीं था। मैं इस जॉब के लिए हर दिन भगवान का धन्यवाद करती हूं। साथ ही, उस दिन के लिए भी धन्यवाद करती हूं जिस दिन मेरे सामने 369 manifestation method success stories वाली यूट्यूब पोस्ट आई थी। मैं बहुत खुश हूं। मेरे ऑफिस का माहौल बहुत अच्छा है। मुझे हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है।
मुझे लगता है कि मुझे कोई बहुत शक्तिशाली जादू की छड़ी मिल गई है जिससे मैं वो सब कुछ हासिल कर सकती हूं जो मैं चाहती हूं। अब मैं 369 manifestation method को मेरे प्रमोशन के लिए कर रही हूं और उसकी भी 369 manifestation method success stories मैं आपके साथ जरूर शेयर करूंगी।
AIR MANIFESTATION TECHNIQUE: केवल अपनी सांसों से सब कुछ मैनिफेस्ट करे
369 manifestation method success stories: निखिल ने पाया खोया हुआ प्यार
मेरा नाम निखिल है और मैं 27 साल का हूं। मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं और मुंबई में रहता हूं। मैं आपके साथ मेरी दो 369 manifestation method success stories शेयर करूंगा जो आपको भी law of attraction पर विश्वास करने के लिए मजबूर कर देगी।
मुझे कॉलेज के दौरान ही एक लड़की से प्यार हो गया था जिसका नाम नेहा था। हम दोनों का रिश्ता करीब पांच साल रहा और इस दौरान हमने एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया। लेकिन बाद मैं मेरे बिजी रूटीन, करियर प्रेशर और कुछ गलतफहमियों के कारण हमारा रिश्ता टूट गया।
मैने उसे मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा। और हमारा ब्रेकअप भी बहुत लड़ाई झगड़े के साथ हुआ था। नेहा से ब्रेकअप के बाद मैं भी बुरी तरह से टूट गया था। मैं कहीं भी ध्यान नहीं दे पा रहा था, न खुद पर और न ही मेरी नौकरी पर। यहां तक कि मैं खाना पीना भी भूल जाता था। सिर्फ 6 महीने में ही मेरा वजन 8 किलो कम हो गया था और मुझे देखकर ऐसा लगता था कि कोई वर्षों का मरीज हों।
मैने कई बार नेहा से बात करने की कोशिश की लेकिन वो जवाब नहीं देती या फिर कुछ ऐसा होता कि तुरंत झगड़ा हो जाता। अब तो मुझे लगने लगा था कि शायद भगवान भी नहीं चाहते कि हम दोनों मिले।
फिर एक यूट्यूब स्क्रॉल करते वक्त मुझे 369 manifestation technique की एक वीडियो दिखी। इस वीडियो को देखकर पहले तो मुझे लगा कि ये एक माइंड गेम है या फिर व्यूज के लिए कुछ भी कंटेंट बनाया जा रहा है। लेकिन उसके बाद रोज मेरे सामने ऐसी वीडियो आती और मैने जब इन्हें देखा तो मुझे अंदर से लगने लगा कि ये मेरे लिए भी जरूर काम करेगी।
तो मैने उसी दिन से एक रजिस्टर में 369 manifestation method के अनुसार affirmation लिखना शुरू किया। मैं उस affirmation को सुबह, दोपहर और शाम क्रमशः 3, 6 और 9 बार लिखता था। मेरी affirmation थी कि:
मैं और नेहा एक साथ है। हमारी अंडरस्टेंडिंग अच्छी है। हम दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत खुश है।
मैने इसे कुछ सप्ताह किया और मैं पॉजिटिव फील करने लगा। मुझे लगा कि मेरे अंदर बहुत बदलाव की जरूरत है। मैने इन नेहा के जाने के बाद जो कुछ भी खोया था, अब वो मुझे बचकाना लगने लगा। अब मैने अपने खाने पीने पर ध्यान देना शुरू किया। मैने जिम ज्वाइन की और खुद की काफी देखभाल की।
अब मैं अपने कम पर फोकस करने लगा। मैने मेडिटेशन करना भी शुरू किया। अब मैं पहले से काफी अधिक फिट और फोकस्ड रहने लगा था। मुझे ऑफिस में कॉम्पलीमेंट मिलने लगे कि आजकल तुम बहुत हैंडसम दिख रहे हो। अभी मुझे 369 manifestation technique करते हुए तीन महीने ही हुए थे।
इसी बीच मैं काफी बिजी हो गया था और मैने इस टेक्निक को लगभग चार महीने करके छोड़ दिया। एक शाम मैं अपने दोस्तों के साथ बीच पर गया हुआ था। तभी नेहा का मैसेज आया कि मैं तुमसे बात करना चाहती हूं। मैं अपने दोस्तों के साथ बिजी था और नोटिफिकेशन बंद थे तो मैसेज नहीं देखा। तो उसने काफी सारे और मैसेज किए कि मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है और मैं एक लास्ट बार तुमसे बात करना चाहती हूं।
जब मैने अपना फोन देखा उसके करीब 20 मैसेज आए हुए थे। फिर मैने उसे कॉल की और उसी दिन हमारे बीच सब कुछ सॉल्व हो गया। अब हम दोनों पहले की तरह ही एक दूसरे से बहुत प्यार करते है और उसने मुझे घरवालों से शादी के लिए बात करने के लिए भी कहा है।
उसके बाद मैने 369 manifestation method को अपने जॉब प्रमोशन के लिए किया और एक महीने में ही मेरा प्रमोशन हो गया। मैं बहुत खुश हूं। अब मैं अपनी पसंद की जिंदगी जी रहा हूं। उम्मीद है कि मेरी 369 manifestation method success stories से आपको भी प्रेरणा मिली होगी और आप भी अपने सपने मैनिफेस्ट करने के लिए तैयार होंगे।
Read also:
call manifestation technique: जो आपके रिश्तों को मजबूत बनाएगी
17 second manifestation technique: जो आपकी जिंदगी बदल देगी
money affirmation in hindi: 21 दिनों में पैसों की बारिश होने लगेगी
Conclusion
तो कैसी लगी आपको दोनों 369 manifestation method success stories. इन दोनों कहानियों से आपको प्रेरणा जरूर मिली होगी। आप भी निखिल और राधिका की तरह ही 369 manifestation method करेंगे तो आपको भी सफलता मिलेगी।
FAQ: 369 manifestation method success stories in hindi
क्या ये 369 manifestation method success stories सच है?
जी हाँ, ये दोनों 369 manifestation method success stories in hindi सत्य घटना पर आधारित है। 369 manifestation method की ऐसी ही करोडों कहानियां हैं।
क्या 369 manifestation method सच में प्रभावशाली है?
369 manifestation technique बहुत ही असरदार है। इससे आप अपनी इच्छाओं को manifest कर सकते है।
369 manifestation method क्या है?
इस 369 manifestation method में आपको अपनी इच्छा से affirmation बनाकर उसे सुबह, दोपहर और शाम को क्रमशः 3, 6 और 9 बार लिखना होता है। लिखते समय आपको visualize भी करना है।
369 manifestation technique को कितने दिनों तक करना चाहिए?
369 manifestation technique को कम से कम 45 दिनों तक लगातार करना चाहिए।